बांटने की संस्कृतिहमें बटोरने से ज्यादा ज्यादा खुशी देती है: श्री प्रकाश जावड़ेकर
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बांटने की संस्कृति हमें बटोरने से ज्यादा खुशी देती है और हम कितना दे सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। श्री जावड़ेकर ने डॉ. साइरस पूनावाला हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज और डॉ. साइरस पूनावाला कौशल विकास केन्द्र के नामकरण समारोह में यह बात कही। श्री जावड़ेकर ने कहा कि कैम्प एजुकेशन सोसाइटी का 136 वर्षों का प्रतिष्ठित इतिहास रहा है और इसे 17 वर्षों से अधिक समय तक पी. के. अत्रे के मार्गदर्शन का विशेष सम्मान प्राप्त है।
केन्द्रीय मंत्री ने पूनावाला समूह की परोपकारी गतिविधियों की भी सराहना की और कहा कि उद्योगपतियों को बहुत कुछ अर्जित करना चाहिए ताकि वे समाज को बहुत कुछ दे सकें।
सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन उत्पादन के कार्य की सराहना करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार मार्गदर्शक की तरह पहले से ही 12 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है, जिसमें मालदीव, भूटान, बांग्लादेश, ब्राजील शामिल हैं और फैसला लिए जाने पर अनेक अन्य देशों को वैक्सीन भेजने के लिए तैयार है।
Comments