मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत प्रदेश के 3,42,322 लाभार्थियों को 2,409 करोड़ रु0 का आॅनलाइन हस्तान्तरण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत प्रदेश के 3,42,322 लाभार्थियों को 2,409 करोड़ रुपए का आॅनलाइन हस्तान्तरण किया। उन्होंने 5 जनपदों-वाराणसी, मथुरा, गाजियाबाद, अयोध्या और सहारनपुर के इस योजना के 2-2 लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनके मकान निर्माण की स्थिति, बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित करायी जा रही है। सभी गरीबों को चिन्हित कर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पहली बार इस आवास योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के गरीबों को मिल रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने इस योजना के तहत जनपद गोरखपुर की 10 लाभार्थियों- प्रभावती देवी, गिरजावती देवी, पूनम चैहान, रिन्की, मंजू देवी, सविता चैहान, मीनू सोनकर, प्रीती चैहान, खुशबुन्निसां और सल्तनत को आवास की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की। इस अवसर पर योजना से संबंधित सूडा द्वारा बनाई गयी लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2017 से पहले प्रदेश का स्थान 26 व 27 वां था। उस समय इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा था। वर्तमान सरकार के सत्ता में आते ही इस योजना के तहत प्रयासों में तेजी लायी गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं (शहरी) के तहत अब तक लगभग 40 लाख आवास लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गये हैं। 16 लाख 82 हजार आवास नगरीय क्षेत्रों में तथा 23 लाख आवास ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गये। इस प्रकार 03 वर्षाें के अन्दर बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना का लाभ मिला है।  इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन पूरी ईमानदारी से किया जाता है और उन्हें लाभान्वित किया जाता है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय