युवाओं को भारत की समृद्धि और प्रगति की दिशा में काम करना चाहिएः लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने सोमवार को राष्ट्रीय युवा संसद 2021 के अंतिम चरण के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और लोकसभा सचिवालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
इस अवसर पर केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री किरेन रीजीजू, सांसद सुश्री रूपा गांगुली, लोकसभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, युवा कार्यक्रम की सचिव सुश्री उषा शर्मा, खेल सचिव श्री रवि मित्तल, राज्य स्तरीय युवा संसद के अंतिम दौर में पहुँचे 84 प्रतिभागी और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और लोकसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।इस वर्ष राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हर वर्ष 12 से 16 जनवरी तक किया जाता है।
Comments