नीट की परीक्षा में फैजान तौफ़ीक़ ने परचम लहराया,
गोरखपर।। देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सँयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूजी) NEET का परिणाम शुक्रवार को जारी होगा। जो पिछले 13 सितंबर को मेडिकल में दाखिले के लिए 14.37 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। रास्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा {यूजी} निट {NEET} की परीक्षा में शहर गोरखपुर के होनहारों का जलवा देखने को मिला है। इस परीक्षा में कुल लगभग पन्द्रह लाख के आस-पासलोग निट प्रवेश परीक्षा में बैठे थे । जो प्रवेश परीक्षा देकर इस कोरोना काल मे रिजल्ट का इन्तेजार कर रहे थे आज खत्म हुआ । रिजल्ट आने में देरी से साइट खुली साइट खुलते ही चेहरों पर खुशी झलकी । बात करते हैं आज हम गोरखपुर शहर के बसन्तपुर में रहने वाले अल्पसंख्यक वर्ग मास्टर तौफ़ीक़ खान जो पेशे से सरकारी अध्यापक हैं। जगतबेला में जूनियर स्कूल के प्रधानाचार्य हैं । इनके दो पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र फैजान तौफीक निट प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया जनरल रैंक 2845 है जो टोटल 720 में 656 अंक हासिल किया हैं। फैजान बचपन से डॉक्टर बन लोगो की सेवा करना चाहता है।आज वर्तमान में कोरोना काल मे डॉक्टरों की भूमिका काबिले तारीफ हैं जो संक्रमित से बचाने के अपने जान की परवाह नही की लोगो की कोरोना वॉरियर्स बन जनसेवा की हैं। फैजान बचपन से ही मेधावी है। निट की परीक्षा क्वालीफाई किया हैं । घर के साथ पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल हैं। फैजान की छोटी बहन निकहत तौफ़ीक़ यूपी बोर्ड परीक्षा 12 की गोरखपुर टॉपर में रही हैं।।।
Comments