अपवा, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष 'हाड़ा' विकास सिंह ने प्रभारी मंत्री व सांसद से बढ़नी में सीएचसी बनवाने का किया मांग
फोटो- 1. प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या व सांसद जगदंबिका पाल को बढ़नी में सीएचसी बनवाने का मांग-पत्र सौंपते अपवा जिलाध्यक्ष 'हाड़ा' विकास सिंह व अन्य
मांग-पत्र
बढ़नी। सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी कस्बा निवासी भाजपा नेता व नगर पंचायत के मनोनीत सभासद त्रियुगी अग्रहरि, भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता एवं बाल रोग चिकित्सक स्व. राम मूरत मौर्या के आवास पर शुक्रवार देर रात सिद्धार्थनगर के प्रभारी मंत्री/केबिनेट मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय स्वामी प्रसाद मौर्या एवं डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल शोक-संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।
आल प्रेस एंड राइईटर्स एसोसिएशन (अपवा), सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष 'हाड़ा' विकास सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार अजय प्रताप गुप्ता, राजन उपाध्याय, इरशाद अहमद व कृष्ण गोपाल जायसवाल, विजय जायसवाल के साथ मिलकर जिले के प्रभारी मंत्री व केबिनेट मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय स्वामी प्रसाद मौर्या तथा डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल को कस्बे के वार्ड नं. 2 मिल कॉलोनी स्थित बढ़नी सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड की भूमि को अधिग्रहित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्थापित कराने को लेकर एक मांग-पत्र सौंपा। अपवा जिला अध्यक्ष 'हाड़ा' विकास सिंह ने कहा कि बढ़नी नगर पंचायत में लगभग 30 हजार तथा बढ़नी ब्लॉक के 77 ग्राम पंचायतों में सवा लाख की आबादी निवासी करती है। ये सभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बढ़नी पर ही निर्भर हैं। जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का खासा अभाव है। उन्होंने कहा कि पीएचसी को उच्चीकृत कर सीएचसी बनाए जाने के पूर्व में शासन द्वारा धन का आवंटन किया गया था किंतु इसके लिए भूमि का अभाव होने के कारण पैसा वापस जा चुका है। विकास सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग के अभिलेख में गाटा संख्या 230 क (वार्ड नं. 2, मिल कॉलोनी) में बढ़नी सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड की लगभग 3 एकड़ भूमि निष्प्रयोज्य पड़ी हुई है। गोरखपुर के गन्ना शोध संस्थान की भूमि को अधिग्रहित कर बनाये जा रहे गोरखपुर एम्स की तर्ज पर इसको भी अधिग्रहित कर सीएचसी बनवाया जाये, जिससे क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। मांग-पत्र पर प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि शनिवार को जिलाधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में सांसद जगदंबिका पाल के साथ विचार-विमर्श कर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत बढ़नी चेयरमैन निसार अहमद, सभासद राजकुमार अग्रहरी, संजय जायसवाल, कन्हैया मित्तल, पाटेश्वरी अग्रहरी, विनीत कमलापुरी, सिद्धार्थ पाठक, मनोज चतुर्वेदी, विक्कू सहित एसडीएम शोहरतगढ़ अनिल कुमार, सीओ शोहरतगढ़ राणा महेंद्र प्रताप सिंह, एसओ ढेबरुआ तहसीलदार सिंह, चौकी प्रभारी बढ़नी महेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments