फिंगर प्रिन्ट का क्लोन बनाकर खातों से धन निकासी करने वाले 08 अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। प्रदेश का पहला आर्थिक अपराध साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की सूझबूझ व सक्रियता से 1574 लोगों के खाते से होने से बचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी अपराध/ गोरखनाथ रत्नेश सिंह के पर्यवेक्षण में अंगूठा लगाकर फर्जी तरीके से रूपये निकालने वाले साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था। थाना रामगढ़ताल में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 994/ 20 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411 भादवि व 66, 66 सी व डी आईटी एक्ट के अनावरण हेतु साइबर सेल की टीम लगी हुई थी मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल/ अपराध शाखा व थाना रामगढ़ताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना मे सम्मिलित 08 अभियुक्तगण कृष्ण नन्दन पाण्डेय पुत्र स्व0 साधू शरण पाण्डेय निवासी महुलानी पोस्ट टीकुर थाना घेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर हालपता बिछिया अकोलवा टोला पीएसी कैम्प थाना शाहपुर जयशंकर यादव उर्फ बब्लू यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी जंगल हकीम नम्बर-1 पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद
नरेन्द्र रंजन पुत्र केशव प्रसाद निवासी चरगांवा पोस्ट चरगांवा थाना शाहपुर सुधीर कुमार पासवान पुत्र अम्बिका पासवान निवासी भगवानपुर थाना खजनी
मनोज कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी धनघटा खलीलाबाद थाना धनघटा
सदानन्द श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्रलाल श्रीवास्तव निवासी मुण्डेरालाला थाना अहिरौली
उपेन्द्र सिह उर्फ इन्दल सिंह पुत्र मान सिंह निवासी नन्दानगर पोस्ट कूड़ाघाट थाना कैण्ट लल्ला कुमार सिंह पुत्र स्व0 राम सूरत सिंह निवासी हनुमान मन्दिर बिछिया थाना शाहपुर
को क्लोन किये हुए 775 अदद फिंगर प्रिन्ट 04 अदद बायोमैट्रिक डिवाइस 09 अदद विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड 12 अदद सिम 10 अदद मोबाइल फोन मय सिम 135 अदद रजिस्ट्री पेपर सम्बन्धी कागजात की छायाप्रति 1574 आधार कार्ड डेटा(नाम व आधार कार्ड नम्बर सहित) मय 02 अदद रजिस्टर 01 अदद लैपटाप (डेल कम्पनी) 02 अदद चार पहिया वाहन (स्वीफ्ट डिजायर कार) आदि के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अधिवक्ता सुधीर कुमार पासवान नकल लेने के बहाने निबंधन कार्यालय से लोगों का आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट उपलब्ध कराने का कार्य करता था लल्ला कुमार सिंह अपने नाम से सीएसपी ले रखा था उसी के आड़ में मास्टरमाइंड कृष्ण नंद पांडेय द्वारा जालसाजी कर फिंगरप्रिंट क्लोन तैयार किया जाता था जिसमें से 775 लोगों का क्लोन फिंगरप्रिंट तैयार था केवल उन्हें अपने द्वारा खुलवाए गए फर्जी अकाउंट में पैसा धीरे-धीरे करके ट्रांसफर करना था अभी तक विभिन्न लोगों के खातों से लगभग पौने तीन करोड़ रुपए ट्रांसफर कर ली हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी जालसाज जरूरतमंदो को पैसो का लालच देकर सीएसपी एकाउन्ट/ ग्राहक सेवा केन्द्र एजेन्ट खाता एवं बैंको में एकाउन्ट ओपन कराकर सम्बन्धित की आई0डी0 पासवर्ड एटीएम कार्ड चेक बुक पास बुक इन्टरनेट बैंकिग किट आदि अपने पास रख लेते तथा लोगो के रजिस्ट्री सम्बन्धी कागजात से आधार कार्ड नम्बर व फिंगर प्रिन्ट प्राप्त कर उनके फिंगर प्रिन्ट का क्लोन बनाकर बैंक खाते से रूपये सीएसपी एकाउन्ट/ ग्राहक सेवा केन्द्र एजेन्ट खाता में ट्रान्सफर कर लेते है। सीएसपी एकाउन्ट/ ग्राहक सेवा केन्द्र एजेन्ट खाता से खुलवाये गये विभिन्न बैंक खाते में रूपये ट्रान्सफर कर एटीएम से निकाल लेते थे इन अभियुक्तों के खिलाफ रामगढ़ ताल खजनी व गिड़ा थानों में सुनील कुमार सिंह सहित 4 लोगों ने मुकदमा दर्ज करा रखा है
मु0अ0सं0 734/2020 धारा 420 भादवि0 व 66 आईटीएक्ट थाना गीडा, गोरखपुर। मु0अ0सं0 713/2020 धारा 419/420 भादवि0 थाना खजनी, गोरखपुर।
मु0अ0सं0 714/2020 धारा 419/420 भादवि0 थाना खजनी गोरखपुर। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से
निरीक्षक सत्य नारायण यादव अपराध शाखा निरीश्रक असलम सिद्दीकी अपराध शाखा निरीश्रक सुनील कुमार पटेल अपराध शाखा निरीश्रक जे0पी0 सिंह अपराध शाखा उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष रामगढ़ ताल उ0नि0 महेश कुमार चौबे प्रभारी साइबर क्राइम सेल
हे0का0 प्रियतोष यादव अपराध शाखा आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेल आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल म0आ0 नीतू नाविक साइबर सेल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने साइबर सेल व क्राइम ब्रांच को 50000 नगद इनाम की घोषणा की।
Comments