रूपये की लेन देन में हुई हत्या, घटना का अनावरण, 04 अभियुक्त गिरफ्तार


12 घंटे के अंदर घटना का सफल किया अनावरण


  गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्वेक्षण में थाना चौरी चौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 759/20 धारा 302/201/120बी भा0द0वि0 के घटना का अनावरण क्राईम ब्रान्च की टीम/ थाना चौरी चौरा के प्रभारी निरीक्षक के टीम द्वारा किया 19 अक्टूबर 2020 को ग्राम बेलवा बाबू के ग्रामवासियों द्वारा थाना चौरी चौरा पर सूचना दी गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव लक्ष्मी गुप्ता के धान के खेत में पड़ा हुआ है जिसकी पहचान नही हो पा रही है पाकर प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल बेलवा बाबू पहुँचे मृतक का शव ग्राम बेलवा बाबू में सड़क के किनारे स्थित लक्ष्मी गुप्ता के खेत में खुन से लतफथ पड़ा हुआ था मौके पर एकत्र भीड़ से शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र से इन्द्रासन उर्फ मन्टू उम्र करीब 37 वर्ष पुत्र रामा निषाद निवासी संझाई नूरूदीन चक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर दिनांक 18.10.2020 से गायब है जिनके परिजन थाने पर पहुँचे हुये है परीजनों को शिनाख्त हेतु मौके पर भेज रहा हुँ । थोड़ी देर बाद मृतक के पिता रामा निषाद ससुर राजेन्द्र प्रसाद धर्मेन्द्र कुमार रामचन्द्र निषाद ओमप्रकाश आदि आये और मृतक की शिनाख्त करते हुये बताये कि इनका नाम व पता इन्द्रासन उर्फ मन्टू उम्र करीब 37 वर्ष पुत्र रामा निषाद निवासी संझाई नूरूदीन चक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर है जो जमीन खरीद फरोक्त का काम करते थे 18.10.2020 को घर यह से यह बताकर गये थे की मै कन्हैया के पास बकाया पैसा लेने जा रहा हुँ मुझे बुलाया है देर रात तक नही लौटे काफी तलाश किया गया परन्तु मोबाइल से सम्पर्क होना बन्द हो गया था जिसके सम्बन्ध में थाना चौरी चौरा पर मृतक के पिता रामा निषाद पुत्र स्व0 पांचू निवासी संझाई नूरूदीन चक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर द्वारा लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 759/2020 धारा 302/201/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत कराया घटना का सफल अनावरण करते हुये क्राइम बान्च व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगण 1-रमेश उर्फ रोशन पुत्र छोटेलाल निवासी बेलवा रायपुर पोखरा टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर वर्तमान पता H.N. सिंह चौराहा मन्झा टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. संकेश कुमार पुत्र स्व0 रामाश्रय निवासी महमूदाबाद थाना पिपराईच रोड थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर 3. रफीक पुत्र मुख्तार निवासी महमूदाबाद थाना पिपराईच रोड थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर 4- प्रवीण कुमार उर्फ सचिन पुत्र रामकिशुन निवासी नवापार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया पूछताछ वैज्ञानिक/ इलेक्ट्रानिक व उपलब्ध साक्ष्यों के अनुसार मृतक इन्द्रासन उर्फ मन्टू उम्र करीब 37 वर्ष पुत्र रामा निषाद निवासी संझाई नूरूदीन चक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ने अपने परिचय से कन्हैया उर्फ कन्हई को नौतनवा में जिसकी शिवम मार्बल टाईल्स की दुकान है और मोहरीपुर में किराये की मकान में रहता है 15 लाख रूपया का टाइल्स उधार में दिलवाया था यह पैसा कन्हैया के पास उधार के रूप में बाकी था मन्टू बाकी पैसा बार बार माँगने के लिये कन्हैया के ऊपर लगातार दबाव बना रहे थे । मन्टू का पैसा वापस न करना पड़े इसलिए कन्हैया ने सहयोगियों के साथ मन्टू की हत्या की योजना बनाई । योजनाबद्ध तरिके से 18.10.2020 को सायं काल 5-6 बजे के आस पास इन्द्रासन उर्फ मन्टू को कन्हैया ने यह कहा कि तुम्हारा बकाया पैसा नौतनवा में मिलेगा चलो वही पर देंगे मन्टू अपने सिफ्ट डिजायर कार सं0- UP53DE0301 से कन्हैया को साथ लेकर नौतनवा गये । पीछे पीछे सहअभियुक्तगण रमेश रफीक संकेश मोटरसाइकिल से नौतनवा पहुँचे वहाँ रात 10 बजे तक योजनाबद्ध तरीके से बातचित करते हुये मन्टू को रोके रहे । कन्हैया व रमेश इन्द्रासन उर्फ मन्टू के साथ खाना पीना खाये और शराब भी नौतनवा में पिलाये । नौतनवा से करीब 10.30 बजे रात में वापस उसी सिफ्ट डिजयर कार से चले । मन्टू कार चला रहा था रमेश कार में आगे बैठ गया कन्हैया पीछे बैठ गया गोरखपुर शहर में आकर संकेश भी कार में कन्हैया के बगल में पीछे बैठ गया । जबकि रफीक मोटरसाइकिल से पीछे पीछे योजनाबद्ध तरीके से कार के पीछे लगा रहा कन्हैया ने यह कहा कि पैसा चौरी चौरा में रखा है वहाँ मिलेगा कि वहाँ सभी लोग चौरी चौरा क्षेत्र में सरैया जगदीशपुर रोड पर चलते हुये बिरान सड़क की ओर पहुँच गये । अचानक कार में पीछे बैठे कन्हैया और संकेश ने गमछे से कार चला रहे मन्टू का गला कस दिये कि आगे बैठे रमेश ने हाथ पकड़ लिया और स्टेरिंग काबू कर कार बन्द कर दिया फिर सभी लोग मन्टू को बगल के खेत में डाल दिये तभी मोटरसाइकिल से पीछे से रफीक भी आ गया और योजनाबद्ध तरीके से कन्हैया ने चाकू से इन्द्रासन उर्फ मन्टू का गला काट दिया । फिर वापस गोरखपुर शहर में आकर गुलरिहा क्षेत्र में कार को छोड़कर कन्हैया के अलावा सभी लोग अपने अपने घर चले गये । कन्हैया के व्यवसायिक सहयोगी व उसके मित्र परवीन कुमार ने सुरक्षित अपने मोटरसाइकिल से वापस नौतनवा ले गया व छिपने में मदद किया ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय