12 रबी-उल-अव्वल पर निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारी पूरी हो चुकी कल सुबह से निकलना प्रारंभ होगा,
गोरखपूर।। 30 अक्टूबर को बड़े अदबो एहतराम के साथ जुलूस ए मोहम्मदी विभिन्न मस्जिदों, मदरसों,दरगाहो, इमामबाडो से जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला प्रशासन की अनुमति प्राप्त करके विभिन्न मार्गों से सुबह से निकलना प्रारंभ होगा जो देर रात तक चलेगा। जुलूस को शांति व अमन अमन के साथ निकाला जाएगा जिसकी तैयारी मुकम्मल हो चुकी उक्त जानकारी देते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने एक प्रेस नोट में दी उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन की तरफ से सभी मस्जिदों, दरगाहो, मदरसों व जुलूस मार्गों पर सफाई व चूने का छिड़काव नहीं किए जाने पर अफसोस जताया जुलूसों में सुरक्षा की दृष्टि से समुचित पुलिस की व्यवस्था करते हुए दिन के जुलूस में प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए।विभिन्न कमेटियों की तरफ से जुलूस उठाने की तैयारी पूरी हो चुकी है मस्जिदों, मदरसों,इमामबाड़ा, दरगाहो पर कमेटी की तरफ से सफाई हुआ सजावट का काम पूरा हो चुका है अलसुबह बाद नमाज फजिर परचम कुशाई से प्रोग्राम का आगाज होगा फिर मिलाद शरीफ होगी फिर करोना महामारी के निजात के लिए इजतेमाई दुआ भी अल्लाह पाक से किया जाएगा कि इस मुल्क को इस गंभीर बीमारी से निजात मिल सके। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की तरफ से सभी जुलूस ए मोहम्मदी का जोरदार इस्तकबाल भी कमेटी की जानिब से किया जाएगा। जिसमें कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।।।।
Comments