मुख्यमंत्री ने जनपद आगरा, चित्रकूट और प्रतापगढ़ की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद आगरा, चित्रकूट और प्रतापगढ़ की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं तथा नाबालिग बच्चों से सम्बन्धित अपराधों में तत्काल प्रभावी और कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचकर विवेचना सम्बन्धी सभी कार्यवाही समय से पूरी कराएं तथा प्रभावितों को सुरक्षा उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में तथा नाबालिग बच्चों के साथ हुए अपराधों को पाॅक्सो कोर्ट में अभियोजित कराया जाए। अभियोजन पक्ष से प्रभावी पैरवी कराकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जाए। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय