थाना पचपेड़वा क्षेत्र में प्लाईवुड की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल
मधवानगर -सेमरहना स्थित प्लाईवुड की फैक्ट्री का बॉयलर फटा
प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद
फैक्ट्री *आरिफ, अन्नू, सफीक बाबा तथा कलीम निवासीगण तंबौर जनपद सीतापुर* किराए पर लेकर चलाते हैं ।
आज सुबह 10:00 बजे के आसपास फैक्ट्री के ब्यायलर में विस्फोट हुआ
*1-गंगाराम पुत्र मुरली रैदास तथा 2-हारुन पुत्र बारिश निवासी गण सुरेवाला थाना तंबौर जनपद सीतापुर* घायल हुए
*अस्पताल पहुंचने पर गंगाराम पुत्र मुरली की मृत्यु हो गई तथा हारूण पुत्र वारिस का इलाज चल रहा है*।
●फैक्ट्री राजेश पुत्र बिंदु लाल निवासी जरवा रोड थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के नाम से दर्ज है।
कमर खान ज़िला उपाध्यक्ष (अपवा) जिला बलरामपुर
Comments