थाना पचपेड़वा क्षेत्र में प्लाईवुड की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल


 

मधवानगर -सेमरहना स्थित प्लाईवुड की फैक्ट्री का बॉयलर फटा

प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद

फैक्ट्री *आरिफ, अन्नू, सफीक बाबा तथा कलीम निवासीगण तंबौर जनपद सीतापुर* किराए पर लेकर चलाते हैं । 

आज सुबह 10:00 बजे के आसपास फैक्ट्री के ब्यायलर में विस्फोट हुआ 

 *1-गंगाराम पुत्र मुरली रैदास तथा 2-हारुन पुत्र बारिश निवासी गण सुरेवाला थाना तंबौर जनपद सीतापुर* घायल हुए 

*अस्पताल पहुंचने पर गंगाराम पुत्र मुरली की मृत्यु हो गई तथा हारूण पुत्र वारिस का इलाज चल रहा है*। 

●फैक्ट्री राजेश पुत्र बिंदु लाल निवासी जरवा रोड थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के नाम से दर्ज है।
  कमर खान ज़िला उपाध्यक्ष (अपवा) जिला बलरामपुर

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय