नौसढ़ बस स्टैंड के कैम्पस में आते है लोग, सुबह 3 बजे से लगने लगती है भीड़
गोरखपुर।। आपको फिट,चुस्त व दुरुस्त रखना है तो सुबह उठना ही पड़ेगा,बीमारी से बचना है तो सुबह जल्दी उठे। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक देखना हो तो आप नौसढ़ बस स्टैंड के कैंपस में यह नजारा देख सकते हैं । जहाँ लगता हैं फिट रहने का मेला लगा होता हैं। लोग लगभग जल्दी सुबह 3:00 बजे से ही इस बस स्टैंड के कैंपस में टहलना व एक्सरसाइज,योग जो विभिन्न तरीके से करना प्रारंभ कर देते हैं । जिसमें सभी वर्ग के पुरुष, महिला, युवा लड़के साथ मे छोटे-छोटे बच्चे यहां तक कि 3 साल तक के बच्चे भी मौजूद रहते हैं। चौराहे पर टहलने की जगह ना होने से पहले महिलाएं वह बच्चे सड़क पर नहीं निकलते थे। जो अब बस स्टैंड पर ग्राउंड हो जाने से महिलाएं वह बच्चे सुबह टहलने के लिए निकल पड़ते हैं । साथ ही सड़कों पर भी बड़ी संख्या में लोगों को टहलते हुए देखा जा सकता है।।।
Comments