ग्रेटर नोएडा महिला की बहादुरी के आगे लुटेरे ने घुटने टेके, चैन छोड़कर भागा उलटे पाँव, सूरजपुर थाना पुलिस देर से पहुचीं
ग्रेटर नोएडा में सोमवार की शाम एक महिला की बहादुरी के चलते बदमाश को अपनी जान बचाकर उलटे पाँव भागना पड़ा। बदमाश ने सेक्टर डेल्टा तीन की सर्विस रोड पर शाम के समय टहलते समय महिला के गले से चेन झपट ली। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाई। वह लुटेरे से भिड़ गई। महिला ने शोर मचा दिया। आसपास मौजूद लोग बदमाश की तरफ दौड़ पड़े। बदमाश मौके से फरार हो गया। लोगों का आरोप है पुलिस सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची है।
ग्रेटर नोएडा की एवीजे हाइटस सोसायटी में सुंदरी अपने परिवार के साथ रहती हैँ। सोमवार की शाम सुंदरी सेक्टर डेल्टा तीन की सर्विस रोड पर टहल रही थीं। तभी बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से चेन झपट ली। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाई और बदमाश से भिड़ गई। महिला और बदमाश के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिसमें चैन सड़क पर गिर गई। इस बीच महिला ने शोर मचा दिया। महिला का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बदमाश को घेर लिया। उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
*सूचना मिलने के बावजूद देर से पहुंची सूरजपुर थाना पुलिस*
बदमाश खुद को घिरता देखकर बाइक से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने काफी दूर तक उसका पीछा भी किया है, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। सूरजपुर के कोतवाली प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। महिला ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बदमाश की तलाश में जुटी है।
*सर्विस रोड पर रहता है अंधेरा*
यहाँ आसपास की हाऊसिंग सोसायटीज में रहने वाले लोगों का आरोप है कि सेक्टर डेल्टा तीन की सर्विस रोड पर शाम के समय अधिकांश महिलाएं और पुरुष टहलने निकलते हैं। लेकिन सर्विस रोड पर लाइट नहीं होने की वजह से अंधेरा छाया रहता है। जिसके चलते यहाँ घूमने वाली महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। सोमवार को महिला के साथ हुई इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
Comments