मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से धान की खरीद तेजी से जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से धान की खरीद तेजी से की जा रही है। 24 अक्टूबर, 2020 तक विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा कुल
243148.76 मीट्रिक टन धान खरीद की जा चुकी है। विगत वर्ष 2019-2020 इस अवधि में यह खरीद 46096.32 मीट्रिक टन थी।यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर, 2020 तक धान मूल्य के रूप में विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों को 213.872 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा खरीफ क्रय वर्ष 2020-2021 के अन्तर्गत धान क्रय के लिए समय से सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। उनके द्वारा यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न हो और उन्हें सभी सहूलियतें उपलब्ध करायी जाएं।
Comments