खाद्य विभाग की छापेमारी
हरदोई जिले में नवरात्र के अवसर पर व्रत में इस्तमाल होने वाली खाद्य सामग्री की बिक्री काफी बढ़ जाती है । वही दूसरी ओर खाद्य संबंधी मिलावट खोर भी बाजार में पूरी तरह से सक्रिय हो जाते है और मिलावटखोरी का के शुरू कर देते है । मिलावटी व नकली खाद्य सामग्री बेचकर आम जनमानस के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करते है और वो अपनी जेब भी भरते है।मिलावट खोरो के मंसूबो पर लगाम लगाने व उनके मंसूबो को विफल करने की जिम्मेदारी जिले के खाद्य विभाग की होती है इसी उद्देश्य से आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा जिले में जगह जगह परचून जर्नल मर्चेंट व मिठाई आदि की दुकानों पर छापेमारी कर उनकी सामग्रियों के नमूने भरने का कार्य जारी किया गया ।खाद्य विभाग द्वारा अभी तक खाद्य सामग्रियों के करीबन 29 नमूने भरे गए है जिनको जांच के लिए लेबोरटरी भेज दिया गया है जांच रिपोर्ट आते ही मिलावट खोरो के खिलाफ कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी। आज शहर के व्यस्ततम बाजार बड़े चौराहा सहित शहर के अन्य स्थानों पर परचून की दुकानों व खाद्य पदार्थो की बिक्री की दुकानों पर छापेमारी की गई और उनकी व्रत में इस्तमाल होने वाली सामग्री जैसे मखाना मूंगफली के दाने कूटू के आटे यानि सिंघाड़ा के आटे के सैम्पल लिए गए।और उनको जांच के लिए प्रयोग शाला में भेज दिया गया। खाद्य अधिकारी को उनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है उसी के अनुसार कार्यवाही करने की बात कह रहे है जिले के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार। अभिहित अधिकारी खाद्य विभाग सतीश कुमार ने आज व अन्य जगहों पर दुकानों पर की गई छापेमारी की जानकारी दी व भरे गए नमूनों की भी जानकारी दी गई। कुल 29 नमूने भर कर जांच के लिए भेजे जाने की पुष्टि उन्होंने की सुनिए उन्ही की जुबानी क्यो की गई आज छापेमारी।
बाइट... सतीश कुमार अभिहित अधिकारी खाद्य विभाग हरदोई
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments