नेत्र शिविर में 156 मरीजों का परीक्षण


जयप्रकाश नगर। विकास खण्ड मुरली छपरा क्षेत्र के डोमन राय के टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. रमेश कुमार प्रसाद ने धतुरी टोला, कर्ण छपरा, प्रीतम छपरा, टोला सेवक राय, मठ योगेंद्र गिरी सहित अन्य गांवो से आए 156 मरीज के नेत्र का नि:शुल्क परीक्षण किया और मूरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। 15 मरीजों को नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिह्नित करते हुए उनके ऑपरेशन की तिथि तय की गई। इन मरीजों से ऑपरेशन का कोई खर्च नहीं लिया जाएगा। आयोजक समाजसेवी रणधीर सिंह नन्हे व सुनील पाण्डेय ने बताया कि यहां यह प्रथम बार नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। चिकित्सकीय टीम में अवनीश ओझा, चन्दन यादव आदि भी रहे

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय