बहराइच में मिला मरा डॉल्फिन..
बहराइच के थाना चिलवरिया क्षेत्र स्थित गोंडा रसूलपुर रोड के समीप नहर में मरी मिली डॉल्फिन नहर के आसपास बसे गांव के लोगों को सूचना मिली की कोई जानवर नहर में मरा पड़ा है जिसके पर हैं धीरे धीरे क्षेत्र में खबर फैली ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तभी कुछ ग्रामीणों ने बताया या डॉल्फिन है जो घाघरा नदी में अक्सर दिखाई पड़ती है
वहीं पर खड़े कुछ लोग जो जल जीव से मोहब्बत करते हैं काफी निराश दिखाई दिए उन्होंने बताया सरकार हर कोशिश कर रही है डॉल्फिन को बचाने के लिए इस डॉल्फिन का मरना काफी दुखद है
"ब्यूरो बहराइच"
Comments