थाना कोतवाली जनपद शामली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 525/2018 धारा 386 भादवि से संबंधित 05 सदस्य गिरफ्तार।

accussed.jpegदिनांकः 02-09-2018 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना कोतवाली जनपद शामली पर पंजीकृत रंगदारी के अभियोग में रंगदारी मांगने वालें अपराधियोें को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
    दिनांक 25.07.2018 को श्री परमानन्द पुत्र सीताराम नि0 सी-17 कमला कालोनी, शामली से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा 01 करोड़ रूपयें की रंगदारी मांगी गयी थी, जिसके संबंध में थाना कोतवाली जनपद शामली पर मु0अ0सं0 525/2018 धारा 386 भादवि पंजीकृत हुआ। इस घटना में स्थानीय पुलिस के अधिकारियों द्वारा एस0टी0एफ0 उ0प्र0, लखनऊ से घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया, जिसके क्रम में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा श्री बृजेश कुमार सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ को अभिसूचना संकलन एंव कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।
    इसी क्रम में एस0टी0एफ0 टीम को विश्वसनीय स्रोत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि श्री परमानन्द को फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले अभियुक्तगण ग्राम बरला के पास स्थित आनन्दा होटल पर बैठे हैं, जिनके पास कुछ अवैध हथियार भी हैं, कही घटना करने की फिराक में हैं। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम एंव जनपद शामली पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी तथा 1-अनिल पुत्र दलबीर सिंह नि0 भोवापुर, थाना ककरौली, जनपद मु0नगर 2-सचिन पुत्र देवराज जांगडा नि0 म0नं0 144/145 अजय पार्क नया बाजार, नजबगढ़, दिल्ली 3-देवभूषण उर्फ मोनू पुत्र स्व0 ब्रजलाल जांगडा नि0 1050 मैन बाजार, नजबगढ़, दिल्ली 4-पुष्पेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र धर्मबीर नि0 ग्राम भोकरहेडी, थाना भोपा, जनपद मु0नगर 5-नितिन पुत्र देवराज जांगडा नि0 म0नं0 144/145 अजय पार्क नया बाजार, नजबगढद्व, दिल्ली को आनन्दा होटल से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी।
पूछताछ करने में अभियुक्त सचिन और नितिन ने बताया कि वादी परमानन्द उनका सगा रिश्तेदार हैं। सचिन और नितिन द्वारा व्यापार में घाटा होने पर अपने रिश्तेदार से योजना बनाकर रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है। इस योजना में अनिल, पुष्पेन्द्र एवं देवभूषण उर्फ मोनू भी शामिल थे। रंगदारी की मांग इन्ही के लोगों के कहने पर अनिल ने की थी, जिस फोन से रंगदारी की मांग की गयी वह फोन एंव सिमकार्ड बरामद किया गया, जिसे अनिल ने अपनी पूछताछ में स्वीकार भी किया है।
गिरफ्तार किये गये सभी पांचो अभियुक्तों अनिल, सचिन, देवभूषण उर्फ मोनू, पुष्पेन्द्र उर्फ बबलू एंव नितिन को थाना कोतवाली, जनपद शामली में दाखिल किया गया है। अभियुक्त अनिल से बरामद नाजायज पिस्टल व कारतूस के संबंध में अ0सं0 706/2018 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।  

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय