ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मनाया 72वां स्थापना
दी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड आज अपना 72वां स्थापना दिवस मना रही है। 12 सितंबर 1947 को बंबई मे स्थापित हमारी कंपनी ने अपने पहले कारोबारी साल मे रुपये 99,946 व 10 आने का कारोबार किया था जो आज बढ़कर लगभग 12 हज़ार करोड़ से बढ़ चुका है। इसके लिए कंपनी अपने कर्मचारियों, ग्राहकों तथा अपने साथ जुड़े सभी सेवा प्रदाताओं जैसे सर्वेक्षक, अन्वेषक, वकीलों, डी लरों व गैरज मालिकों आदि का धन्यवाद करती है। कंपनी न केवल स्वयं तयार की गई साधारण बीमा पॉलिसियों बल्कि केंद्र एवं राज सरकार द्वारा जारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से देश के नवनिर्माण के प्रति कृत संकल्प है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ समेत उसके समस्त कार्यालयों ने स्थापना दिवस बेहद उल्लास एवं नव ऊर्जा के साथ मनाया। क्षेत्रीय कार्यालय मे आयोजित बैठक मे मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री देवेंद्र पंत ने कर्मियों को संबोधित करते हुये खुद को नवीनतम बीमा ज्ञान से लैस करने, तथा ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देने का आह्वान किया।"
Comments