जनपद इलाहाबाद/थाना शिवकुटी: हत्या के 04 अभियुक्त गिरफ्तार..
दिनांक 03.09.2018 को थाना शिवकुटी में वादिनी शमीदा खान पुत्री अब्दुल समद खान निवासी शिलाखाना शिवकुटी, इलाहाबाद की तहरीर पर थाना शिवकुटी पर मु0अ0सं0 304/2018 धारा 302/307/147/148/149/323/504/ 506/120बी भादंवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम मो0 यूसुफ आदि 10 लोगों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। वादिनी द्वारा अंकित कराया गया है कि उनके पिता श्री अब्दुल समद, सेवानिवृत्त
उपनिरीक्षक की जमीन के विवाद के चलते मो0 यूसुफ आदि 10 लोगों द्वारा लाठी-डन्डों से पीटकर घायल कर दिया गया था, जिनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
उपनिरीक्षक की जमीन के विवाद के चलते मो0 यूसुफ आदि 10 लोगों द्वारा लाठी-डन्डों से पीटकर घायल कर दिया गया था, जिनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
Comments