महंगाई के विरोध में भारत बन्द पर कोई अप्रिय घटना नहीं

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद/समस्त पुलिस अधीक्षक, रेलवेज, उ0प्र0 को निर्देश दिये गये थे कि दिनांक 10.09.2018 को कतिपय राजनैतिक संगठनों द्वारा महंगाई, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों आदि की समस्या, के सम्बन्ध में आहूत ‘भारत बन्द’ के दौरान तहसील मुख्यालयों/कार्यालयों/प्रतिष्ठानों पर धरना/प्रदर्शन/ज्ञापन आदि कार्यक्रम के दृष्टिगत समुचित सतर्कता एवं पुलिस प्रबन्ध किये जायें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो पाये।
    उक्त निर्देशों के अनुक्रम में उ0प्र0 पुलिस द्वारा सभी जनपदों के समस्त बस अड्डें, रेलवे स्टेशन, शापिंग माॅल, पेट्रोल पम्पों, पेट्रोलियम डिपो, सरकारी कार्यालयों/भवनों/विद्यालयों/न्यायालयों एवं प्रमुख स्थलों की सुरक्षा हेतु विशेष सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये गये। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों/आयोजकों से शान्तिपूर्ण आयोजन किये जाने हेतु वार्ता कर समझा-बुझाकर ज्ञापन लिया गया।
    सम्पूर्ण प्रदेश में समुचित पुलिस प्रबन्ध/सक्रियता के परिणामस्वरूप कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय