एस0टी0एफ0: जनपद गाजियाबाद से रू0 20 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 09/10-09-2018 आजम पुत्र मो0 वसी नि0 मेहदौरी थाना शिवकुटी, इलाहाबाद। काफी दिनो से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पी0के0 मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के निर्देशन में अंजनी कुमार तिवारी, एस0टी0एफ0 की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 09-09-2018 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि इनामी अपराधी आजम, जिस पर रू0 20 हजार का ईनाम घोषित है, यह अपराधी थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में छिप कर कहीं रह रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक श्री अंजनी कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ डी0ए0वी0 स्कूल, रामप्रस्थ कालोनी थाना लिंक रोड, गाजियाबाद के पास पहूँचकर आवष्यक घेराबन्दी की गयी तथा समय 20ः30 बजे उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन, इलाहाबाद लाया गया।
पूछताछ पर इनामी अपराधी आजम ने बताया कि उसका नज्मे हसन से जमीन बिकवाने को लेकर कुछ विवाद चल रहा था, जिससे बातचीत करने के लिए वह अपने साथी निहाल, गुड्डू व आमिर के साथ रीगल गेस्ट हाऊस के पास गया था लेकिन नज्मे हसन गाली गलौज पर अमादा हो गया, जिसके कारण उसने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे नज्मे हसन घायल हो गया। इस पर वह लोग डर कर भाग गये और गाजियाबाद में छिपकर वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 09-09-2018 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि इनामी अपराधी आजम, जिस पर रू0 20 हजार का ईनाम घोषित है, यह अपराधी थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में छिप कर कहीं रह रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक श्री अंजनी कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ डी0ए0वी0 स्कूल, रामप्रस्थ कालोनी थाना लिंक रोड, गाजियाबाद के पास पहूँचकर आवष्यक घेराबन्दी की गयी तथा समय 20ः30 बजे उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन, इलाहाबाद लाया गया।
पूछताछ पर इनामी अपराधी आजम ने बताया कि उसका नज्मे हसन से जमीन बिकवाने को लेकर कुछ विवाद चल रहा था, जिससे बातचीत करने के लिए वह अपने साथी निहाल, गुड्डू व आमिर के साथ रीगल गेस्ट हाऊस के पास गया था लेकिन नज्मे हसन गाली गलौज पर अमादा हो गया, जिसके कारण उसने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे नज्मे हसन घायल हो गया। इस पर वह लोग डर कर भाग गये और गाजियाबाद में छिपकर वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था
Comments