
दिनांक 16-09-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्य मादक पदार्थ गांजा 03 क्विंटल 04 किग्रा0 माल सहित जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। 11.00 बजे रात्रि थाना-मड़ियांव, लखनऊ, उ0प्र0 में विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, आसाम, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेष आदि राज्यों से मादक पदार्थो की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाये प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन मे श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशन में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसके द्वारा उड़ीसा, आसाम, पष्चिम बंगाल, आन्ध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश राज्य से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश सहित देष के अन्य राज्यों इसका विक्रय किया जाता है। इस सूचना को विकसित करते हुए इस गिरोह के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के प्रयास तेज किये गये। इसी क्रम में दिनाॅकः 16-09-2018 को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेष से 01 ट्रक 10 टायरा ट्रक सं0ः यू0पी0 22 टी 4805 मादक पदार्थ गांजा की खेप लेकर कानपुर के रास्ते से होते हुए लखनऊ आ रहा है। इस पर एस0टी0एफ0 व एनसीबी की संयुक्त टीम लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित प्प्ड तिराहे के निकट थाना-मड़ियांव, जनपद-लखनऊ उ0प्र0 के पास पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी। आज दिनांक 16-09-2018 को रात्रि 11.00 बजे प्राप्त सूचनानुसार उक्त स्थान के निकट सर्विस लेन पर एक ट्रक के साथ-साथ एक मारूति अल्टो कार व एक मैजिक ( हाफ डाला/छोटा हाथी) आकर रूका। उसी समय मौजूद व्यक्तियों द्वारा ट्रक में से अवैध मादक पदार्थ गांजा अल्टो कार व मैजिक में रखा जाने लगा। इसी बीच संयुक्त टीम द्वारा एकबारगी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौजूद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी हुयी।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते हैं, जिनका एक संगठित गिरोह हैं। गिरोह का सरगना सचिन गुप्ता उपरोक्त है। तस्करी के इस गिरोह का अवैध कारोबार उड़ीसा, पष्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेष व उत्तर प्रदेष राज्य समेत देष के अन्य प्रान्तो में फैला है। उक्त गिरोह के सरगना सचिन गुप्ता अपने संगठित गिरोह के सदस्यों के माध्यम से उड़ीसा असम, पष्चिम बंगाल, मध्य प्रदेष से गांजे की बड़ी खेप मंगवाता है तथा उसे उत्तर पद्रेष के लखनऊ, सीतापुर और आस-पास के जनपदों एवं पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में बेचता है। पकड़े गये गिरोह के सरगना सचिन गुप्ता ने बताया कि नारायण गुप्ता उसका मुख्य साझेदार है जो कि हावड़ा, पष्चिम बंगाल का रहने वाला है। नारायण गुप्ता ही गांजा की सप्लाई करने वालों से विभिन्न प्रान्तों में जाकर सेटिंग करता है तथा ट्रकों से अवैध गांजा लोड करवाकर लखनऊ मेरे पास भेजता है। फिर मेरे द्वारा लखनऊ, सीतापुर व आस-पास के जनपदों एवं पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में बिक्री किया जाता है। मादक पदार्थ के इस अवैध कारोबार में पैसों का लेनदेन विभिन्न बैंक के खातों के माध्यम से किया जाता है।
Comments