विशेष कैंप के माध्यम से खाद्यान्न वितरण 11 व 13 को..

लखनऊ-07 सितम्बर 2018,    जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार जनपद लखनऊ के समस्त राशन कार्डधारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत संचालित उचित दर दुकानों पर माह के 11 तारीख से 13 तारीख तक पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्डधारकों को विशेष कैंप लगाते हुए खाद्यान्न वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थित में ई- पोश मशीन द्वारा किया जायेगा। इस आशय की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी लखनऊ ने आज यहां दी है।
     जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन कार्डधारकों से कहा है कि सभी कार्डधारक विभाग द्वारा चलाये जा रहे माह की विशेष दिवस 11 तारीख से 13 तारीख तक अपने उचित दर विक्रेता से राशन प्राप्त करें । उन्होने बताया कि विशेष वितरण तिथियों में सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक अपने खाद्य क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर वितरण पर सतत पर्यवेक्षण एवं निगरानी रखेंगे कार्डधारक राशन प्राप्त होने में परेशानी के दृष्टिगत जिला पूर्ति अधिकारी लखनऊ के मों0 नं0-7839564787 पर शिकायत कर सकते है। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय