जनपद एटा/थाना कोतवाली देहात- तीन अभियुक्त गिरगफ्तार, 35 लाख रूपये कीमती शराब बरामद
दिनांक 22.09.2018 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जीटी रोड स्थित पूर्णागिरि कोल्ड स्टोर में अवैध रुप से चल रहे गैर प्रांतीय शराब के धन्धे का भंडाफोड़ कर दूसरे प्रांत के मार्का को यूपी के मार्का में अदला-बदली करते 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। चार अभियुक्त भाग गये। मौके से 885 पेटी गैर प्रांतीय देशी शराब, 1 दाब मशीन तथा भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब के रैपर, ढक्कन व होलोग्राम तथा एक स्कोर्पियो कार बरामद की गयी हैं। सम्पूर्ण शराब व उपकरणों की उ0प्र0 बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रूपये है।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments