जनपद एटा/थाना कोतवाली देहात: 03 लाख रू0 मूल्य की गैरप्रांतीय देशी शराब, एक देशी बन्दूक व 15 कारतूस बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 23/24.09.2018 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी कर ग्राम बदरिया थाना कोतवाली देहात के जंगल में बने तहखाने में अवैध रुप से चल रहे गैरप्रांतीय शराब के धन्धे का भंडाफोड़ कर दूसरे प्रांत के मार्का को यूपी के मार्का में अदला-बदली करते 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 
    गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/मौके से 60 पेटी गैरप्रांतीय देशी शराब, भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब के रैपर, ढक्कन व होलोग्राम तथा एक देशी बन्दूक, 15 कारतूस 12 बोर बरामद किये गये हैं। बरामद 60 पेटियों में से 20 पेटियों में रखे क्वार्टरों पर मिस इंडिया देशी शराब, 5 पेटियों में रखे क्वार्टरों पर डालमिया डीलेक्स व्हिस्की के रैपर लगे हुए हैं व 35 पेटियों में रखे क्वार्टर बिना रैपर लगे मिले हैं। साथ ही मौके से भारी मात्रा में मिस इन्डिया नाम के होलोग्राम, ढक्कन, रैपर, सील पन्नी बरामद किये गये हैं। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय