एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या की जाँच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम को दिए निर्देश..

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या की घटना की विवेचना में तेजी लाने हेतु स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) अध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ को निर्देशित किया गया है। पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण घटनास्थल एवं विवेचना कार्य किया जा चुका है। फिर भी आज पुनः पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा एसआईटी अध्यक्ष एवं सदस्यों को मौके पर जाकर विवेचना में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने यह भी निर्देश दिये हैं कि हत्या की घटना में प्रयुक्त पिस्टल की विधि विज्ञान प्रयोगशाला से शीघ्रातिशीध्र जांच कराकर रिपोर्ट प्राप्त की जाय। पूर्व में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिसकर्मियों, विशेषकर आरक्षीगण को संवेदनशील होकर कार्य करने हेतु तथा अनैतिक एवं अवैधानिक कृत्यों में लिप्त न होने हेतु जनपदों में संवाद कार्यक्रमों की अध्यक्षता की गयी थी। इस क्रम में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मेरठ, लखनऊ, बरेली, बहराइच, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, वा...