Posts

Showing posts from September, 2018

एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या की जाँच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम को दिए निर्देश..

Image
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा एप्पल के एरिया मैनेजर  विवेक तिवारी की हत्या की घटना की विवेचना में तेजी लाने हेतु स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) अध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ को निर्देशित किया गया है। पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण घटनास्थल एवं विवेचना कार्य  किया जा चुका है। फिर भी आज पुनः पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा एसआईटी अध्यक्ष एवं सदस्यों को मौके पर जाकर विवेचना में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने यह भी निर्देश दिये हैं कि हत्या की घटना में प्रयुक्त पिस्टल की विधि विज्ञान प्रयोगशाला से शीघ्रातिशीध्र जांच कराकर रिपोर्ट प्राप्त की जाय।     पूर्व में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिसकर्मियों, विशेषकर आरक्षीगण को संवेदनशील होकर कार्य करने हेतु तथा अनैतिक एवं अवैधानिक कृत्यों में लिप्त न होने हेतु जनपदों में संवाद कार्यक्रमों की अध्यक्षता की गयी थी। इस क्रम में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मेरठ, लखनऊ, बरेली, बहराइच, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, वा...

सेवा विभाग के होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों को दी निशुल्क दवाएं

लखनऊ, 30 सितम्बर । राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित बहुखण्डी मंत्री आवास के सामने लेबर अड्डा पर रविवार को मजदूरों के लिए निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त भाटिया और सह प्रान्त सेवा प्रमुख हरिश्चन्द्र सिंह विशेन ने दीप जलाकर किया। शुभारम्भ के मौके पर केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद के सदस्य डा.अनुरूद्ध वर्मा, लखनऊ दक्षिण के जिला संघचालक सुभाष अग्रवाल और जिला कार्यवाह श्याम त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों ने बुखार,बदन दर्द, पेट की खराबी, मुंह के छाले व त्वचा रोग से संबंधित 200 से अधिक मजदूरों को निशुल्क दवाएं वितरित की। इसके अलावा मजदूरों को सफाई के साथ रहने व कार्य के दौरान साफ व पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गयी। चिकित्सकों ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं पर्याप्त मात्रा में मजदूरों में बांटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त भाटिया ने कहा कि संघ द्वारा देशभर में शिक्षा,स्वास्थ्य,सामाजिक व स्वावलंबन के करीब एक लाख 75 हज...

विवेक हत्या काण्ड मामले में सरकार ने पूरी की परिवार की सारी माँग, 25 लाख सहयोग राशि नगर निगम में नौकरी भी..

Image

गाड़ी नहीं रोकी, मार दी गोली..

Image
लखनऊ:- मृतक की सहयोगी सना का बयान- पुलिस कल रात से मेरे साथ है, सिपाहियों ने अचानक से गाड़ी रुकवाई, विवेक सर ने सन्नाटे में गाड़ी नहीं रोकी, बाइक के पहिए पर गाड़ी चढ़ गई, सामने से सिपाही ने गोली मार दी, बिना कुछ कहे विवेक सर को गाली मार दी, विवेक के चिन पर गोली लगी थी, गोली मारकर दोनों पुलिसकर्मी फरार हो गए, गोली लगने के बाद गाड़ी आगे टकरा गई, अस्पताल में इलाज नहीं, बयान हो रहा था, मृतक की सहयोगी सना मीडिया के सामने आई , आरोपी पुलिसवालों को कड़ी सजा होनी चाहिए, मैं कल फोन नहीं ले गई थी, ट्रक वालों से फोन मांग रही थी, कुछ देर में दोबारा पुलिस आई थी, पुलिस एम्बुलेंस को कॉल कर रही थी, मैंने कहा पुलिस गाड़ी से ही ले चलो, पुलिस लोहिया अस्पताल विवेक सर को ले गई।

भाई ने की शिक्षक भाई की हत्या, ग्रिफ्तार

Image

प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेक महानुभाव भी उपस्थित रहे

Image
लखनऊः 24 सितम्बर, 2018 अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर में आज बिहार के राज्ययपाल श्री लालजी टण्डन का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, लखनऊ की महापौर डाॅ0 संयुक्ता भाटिया, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिज़वी, मंत्रीमण्डल के सदस्यगण व विशिष्ट नागरिक जन उपस्थित थे।  राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने श्री लालजी टण्डन को बिहार का राज्यपाल नियुक्त करके अभिनंदन करने का अवसर दिया। श्री लालजी टण्डन ने समाज सेवा से लेकर राजनीति में विभिन्न भूूमिकाओं में काम करते हुए राज्यपाल पद तक का सफर तय किया। बिहार के राज्यपाल के नाते संविधान के अनुरूप अपने दायित्यों का निर्वहन ऐसे करे कि ...

जनपद एटा/थाना कोतवाली देहात: 03 लाख रू0 मूल्य की गैरप्रांतीय देशी शराब, एक देशी बन्दूक व 15 कारतूस बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 23/24.09.2018 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी कर ग्राम बदरिया थाना कोतवाली देहात के जंगल में बने तहखाने में अवैध रुप से चल रहे गैरप्रांतीय शराब के धन्धे का भंडाफोड़ कर दूसरे प्रांत के मार्का को यूपी के मार्का में अदला-बदली करते 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।      गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/मौके से 60 पेटी गैरप्रांतीय देशी शराब, भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब के रैपर, ढक्कन व होलोग्राम तथा एक देशी बन्दूक, 15 कारतूस 12 बोर बरामद किये गये हैं। बरामद 60 पेटियों में से 20 पेटियों में रखे क्वार्टरों पर मिस इंडिया देशी शराब, 5 पेटियों में रखे क्वार्टरों पर डालमिया डीलेक्स व्हिस्की के रैपर लगे हुए हैं व 35 पेटियों में रखे क्वार्टर बिना रैपर लगे मिले हैं। साथ ही मौके से भारी मात्रा में मिस इन्डिया नाम के होलोग्राम, ढक्कन, रैपर, सील पन्नी बरामद किये गये हैं। 

55वीं मण्डलीय पेंशन अदालत आयोजित- 15प्रकरणों में से 12 प्रकरण निस्तारित

Image
लखनऊ- 24सितम्बर 2018,   मण्डलायुक्त श्री अनिल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित 55वीं मण्डलीय पेंशन अदालत में कुल 15 प्रकरण प्रस्तुत किये गये, जिनमे 12 प्रकरणों का निस्तारण  प्रकरणकर्ता की सहमति के आधार पर किया गया, शेष 03 प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को कडे निर्देश दिये गये कि  प्रकरणों की आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शीध्र उनका निस्तारण कराया जायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि पेंशन के मामलों के निस्तारण मे लापरवाही न बरती जाये तथा समयबद्धता के साथ सभी औपचारिकताए पूर्ण कराते हुए  पेंशन एवं सेवानैवृत्तिक देयों का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये।       मण्डलायुक्त ने कहा कि पेंशन के मामले अति संवेदनशील होते हैं इससे सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रोजमर्रा की जिन्दगी जुडी होती है। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा है कि सेवानैवृत्तिक लाभों की देयता समय से सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायेे तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पेंशन प्रपत्र तैयार कराकर  स्वीक...

देश के विकास में सिंधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है - श्री नाईक

लखनऊः 24 सितम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज संत बाबा आसूदाराम साहिब के 58वें निर्वाण दिवस के अवसर पर शिव शांति आश्रम आलमबाग जाकर अपनी आदरांजलि व्यक्त की। इस अवसर पर महापौर डाॅ0 संयुक्ता भाटिया, शिव शांति आश्रम के साईं चाण्डूराम साहिब जी, रायपुर आश्रम के साईं युधिष्ठिर लाल जी, स्वामी गंगादास जी, उत्तर प्रदेश सिंधी सभा के अध्यक्ष श्री मुरलीधर आहूजा, मीर अब्दुल्ला जाफर सहित अन्य विशिष्ट एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर श्री गोविन्द जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द सिंधीज’ का लोकार्पण भी किया। राज्यपाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि संत बाबा आसूदाराम साहिब हमारे देश के ऐसे महान संत थे जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा की है तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरूद्ध लोगों को जागृत किया। संत आसूदाराम साहिब ने अपने आचरण और व्यवहार से यह प्रमाणित किया कि विचारों की श्रेष्ठता तथा सद्व्यवहार जैसे मानवीय गुणों से ही मनुष्य महान बनता है न कि जन्म एवं व्यवसाय से छोटा या बड़ा। भारत ऋषि-मुनियों का देश है जहाँ असंख्य महापुरूषों ने जन्म लेकर मानवता के क...

राज्यपाल ने काव्य संग्रह ‘फिर फिर अधीर’ का लोकार्पण किया

Image
लखनऊः 22 सितम्बर, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डाॅ0 इंदु प्रकाश ऐरन के सचित्र काव्य संग्रह ‘फिर फिर अधीर’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, राज्यसभा सांसद डाॅ0 अशोक बाजपेई, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री हेमन्त राव, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री जे0वी0जी0 कृष्णमूर्ति, साहित्यकार डाॅ0 विद्या बिन्दु सिंह, डाॅ0 मोनिका सक्सेना सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।  राज्यपाल ने लोकार्पण के उपरान्त अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि ‘आश्चर्य लगता है कि आई0ए0एस0 की नौकरी अत्यन्त व्यस्त सेवा है जिसमें 10 से 5 की कोई समय सीमा नहीं होती। डाॅ0 इन्दु प्रकाश ऐरन ने अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाया भी और साहित्य को भी समृद्ध किया। वे एक कुशल प्रशासक रहे तथा उसके साथ-साथ साहित्यकार, कुशल चित्रकार, कला प्रेमी तथा संवेदनशील कवि भी हैं। इतनी व्यस्तता के बावजूद लिखने का समय कैसे मिलता है, वास्तव में डाॅ0 ऐरन अनेक गुणों का मिश्रण हैं।’ पुस्तक का नाम भले ही ‘फिर फिर ...

जनपद इटावा/थाना भरथना-तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट का 4,44,000 रूपये बरामद

 दिनांक 21/22-09-2018 को रात्रि में थाना भरथना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पाली बम्बा चैराहा कस्बा भरथना से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4,44,000 रूपये, दो तमंचे 315 बोर मय जीवित कारतूस बरामद हुआ।      पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद रूपये दिनांक 10-08-2018 को रात्रि में पेन्ट व्यापारी के घर से लूटे गये थे, जिसके संबंध में थाना भरथना पर अभियोग पंजीकृत है।      उल्लेखनीय है कि थाना सैफई, भरथना व जनपद कानपुरनगर के थाना पनकी पर लूट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के गिरफ्तार अभियुक्त सर्वेश यादव, मंथन व सनी उर्फ शैलेन्द्र के विरूद्ध क्रमशः 5, 6 व 7 अभियोग पंजीकृत हैं। 

जनपद एटा/थाना कोतवाली देहात- तीन अभियुक्त गिरगफ्तार, 35 लाख रूपये कीमती शराब बरामद

दिनांक 22.09.2018 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जीटी रोड स्थित पूर्णागिरि कोल्ड स्टोर में अवैध रुप से चल रहे गैर प्रांतीय शराब के धन्धे का भंडाफोड़ कर दूसरे प्रांत के मार्का को यूपी के मार्का में अदला-बदली करते 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। चार अभियुक्त भाग गये। मौके से 885 पेटी गैर प्रांतीय देशी शराब, 1 दाब मशीन तथा भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब के रैपर, ढक्कन व होलोग्राम तथा एक स्कोर्पियो कार बरामद की गयी हैं। सम्पूर्ण शराब व उपकरणों की उ0प्र0 बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रूपये है।          इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं ।  

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज ग्रिफ्तार

Image
साइबर क्राइम सेल लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, पतंजलि आयुर्वेद व लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट आदि संस्थाओं के नाम पर फर्जी तरीके से नियुक्त का विज्ञापन निकालकर लोगों के साथ ठगी करने वाला 01 मास्टरमाइंड अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल लैपटॉप आदि कागजात बरामद।

लखनऊ चिनहट अपवा मोहर्रम स्पेशल..

Image

10वीं मोहर्रम पर आज दिनांक 21-09-2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ के नेतृत्व में (बॉडी वार्न कैमरों) से लैस 50 आरक्षियों के साथ रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,,,

Image

इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी की बैठक 26 सितम्बर को कलेक्ट्रेट में

लखनऊ-20 सितम्बर 2018,    मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी लखनऊ ने बताया कि इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी जिला शाखा लखनऊ की सामान्य बैठक (ए0जी0) अध्यक्ष/जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देश पर 26 सितम्बर 2018 को कलेक्टेªेट स्थित सभागार में प्रातः 10-30 बजे आहूत की गयी है।         उन्होने बताया कि जिसमें जनपदीय शाखा के नवीनीकरण/नवीन पंजीकरण  के सम्बन्ध में नई कार्यकारिणी समिति के गठन तथा समिति के खाते के संचालन के सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा।

हेलमेट धारण न करने वाले पुलिस कर्मियों के नो हेलमेट नो एंट्री अभियान के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा दी गई बाईट..

Image

थाना अलीगंज पुलिस द्वारा जाली नोट बनाने वाले 03 शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा दी गई बाइट..

Image

बहराइच में मिला मरा डॉल्फिन..

Image
बहराइच के थाना चिलवरिया क्षेत्र  स्थित गोंडा रसूलपुर रोड के समीप नहर में मरी मिली डॉल्फिन नहर के आसपास बसे गांव के लोगों को सूचना मिली की  कोई जानवर नहर में मरा पड़ा है जिस...

ऑन ड्यूटी कच्छा बनयान में दिखा कॉन्स्टेबल..

Image
सनथ कुमार शुक्ला कॉन्स्टेबल सलारगंज चौकी जिला बहराइच उत्तर प्रदेश जो ऑन ड्यूटी कच्छा बनयान में दिख रहे हैं उनका आचरण महिला के साथ कैसा है ज़रा देखिए। तलत परवीन नाम की महिला जो अपनी ऑन ड्यूटी पर थी उनको चौकी बुला कर उनसे उन्होंने अभद्र और दृव्यव्हार किया है। और उनके आपोजिट पार्टी जिन पर कई अपराधिक मुकदमे चल रहे है उन्हें साथ बैठा कर महिला से अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे थे! और महिला के बेटे को उसका कैरियर खराब करने की धमकी भी दी

क्राइम ब्रांच लखनऊ/वजीरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार 05 हजार रुपये के पुरुस्कार घोषित शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अपराध लखनऊ की बाईट..

Image

बाल गंगाधर तिलक ने सार्वजनिक गणेश उत्सव मनाने की शुरूआत की - श्री नाईक

लखनऊः 17 सितम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज गणेश उत्सव मण्डल द्वारा चैक के सर्राफा बाजार के कल्ली जी राम मन्दिर में आयोजित गणपति उत्सव में जाकर आरती व पूजा की तथा देश एवं प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर श्री आशुतोष टण्डन मंत्री चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव श्री नितिन रमेश गोकरण, पुलिस अपर महानिदेशक श्री एस0 तरड,े भातखण्डे संगीत सम विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति सडोलीकर व बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि गणपति को विद्या के देवता के साथ-साथ बुद्धि, सुख देने वाला, दुःख को समाप्त करने वाला देवता माना जाता है। अच्छे काम का शुभारम्भ गणपति के नाम से किया जाता है। उत्तर प्रदेश में विद्या के क्षेत्र में नये परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। गत वर्ष के दीक्षान्त समारोह में विद्यार्थियों को 15 लाख 60 हजार से ज्यादा उपाधि प्रदान की गयी, जिसमें 51 प्रतिशत छात्राएं थी। 66 प्रतिशत स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक छात्राओं को मिले थे। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यह परिवर्तन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा...

बाल गंगाधर तिलक ने सार्वजनिक गणेश उत्सव मनाने की शुरूआत की - श्री नाईक

Image
लखनऊः 17 सितम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज गणेश उत्सव मण्डल द्वारा चैक के सर्राफा बाजार के कल्ली जी राम मन्दिर में आयोजित गणपति उत्सव में जाकर आरती व पूजा की तथा देश एवं प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर श्री आशुतोष टण्डन मंत्री चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव श्री नितिन रमेश गोकरण, पुलिस अपर महानिदेशक श्री एस0 तरड,े भातखण्डे संगीत सम विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति सडोलीकर व बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि गणपति को विद्या के देवता के साथ-साथ बुद्धि, सुख देने वाला, दुःख को समाप्त करने वाला देवता माना जाता है। अच्छे काम का शुभारम्भ गणपति के नाम से किया जाता है। उत्तर प्रदेश में विद्या के क्षेत्र में नये परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। गत वर्ष के दीक्षान्त समारोह में विद्यार्थियों को 15 लाख 60 हजार से ज्यादा उपाधि प्रदान की गयी, जिसमें 51 प्रतिशत छात्राएं थी। 66 प्रतिशत स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक छात्राओं को मिले थे। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यह परिवर्तन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वार...

चीन के रक्षा मंत्री एवं सरकारी सभासद जनरल वेई फेंगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की

चीन के रक्षा मंत्री एवं सरकारी सभासद जनरल वेई फेंगे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और चीन के मध्य रक्षा व सैन्य आदान-प्रदान समेत सभी क्षेत्रों में उच्चस्तरीय संपर्कों की बढ़ती गति की प्रशंसा की । भारत एवं चीन के संबंधों को विश्व में स्थायित्व का कारक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं अमन का बना रहना असहमति से निपटने और उनको विवाद न बनने देने के मामले में भारत और चीन की संवेदनशीलता और  परिपक्वता की ओर इंगित करता है । प्रधानमंत्री मोदी ने वुहान, क्विंगदाओ और जोहान्सबर्ग में राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग के साथ हुई हालिया मुलाकातों को भी उत्साहपूर्वक याद किया ।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में गम्भीर/संवदेनशील मुकदमों में प्रभावी पैरवी से जनपद मुजफ्फरनगर में 01 दर्जन अभियुक्तों को आजीवन कारावास

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद, उ0प्र0 को गम्भीर एवं संवेदनशील घटनाओं से सम्बन्धित मुकदमों में प्रभावी पैरवी हेतु निर्देश दिये गये थे कि गम्भीर एवं संवेदनशील अभियोगों में पुलिस, अभियोजन एवं अन्य एजेन्सी द्वारा अभियोगों की पैरवी को प्रभावी एवं सुव्यवस्थित ढंग से की जाय, जिससे ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को प्रभावी सजा दिलायी जा सके।      उक्त के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए माह अगस्त 2018 में हत्या के अभियोग में अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं अर्थ दण्ड़ से दण्ड़ित कराया गया।      उल्लेखनीय है कि वादिनी द्वारा अपनी 04 वर्षीय पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में 363 भादंवि का अभियोग अपने पति के भाई के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। वादिनी की पुत्री का शव गन्ने के खेत में मिला था। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त अभियोग की गुणवत्तापूर्ण की गयी विवेचना के दौरान प्रकरण के तथ्य बिल्कुल प्रतिकूल पाये गये।  वादिनी एवं उसके पति द्वारा ही दिनांक 02.05.2018 को अपनी ...

उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित गिरफ्तार

Image
दिनांक 16-09-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्य मादक पदार्थ गांजा 03 क्विंटल 04 किग्रा0 माल सहित जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी।  11.00 बजे रात्रि थाना-मड़ियांव, लखनऊ, उ0प्र0 में  विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, आसाम, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेष आदि राज्यों से मादक पदार्थो की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाये प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन मे श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशन में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।  अभिसूचना संकलन के दौरान जानका...

जनपद शाहजहांपुर/थाना मिर्जापुर: 04 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 08 मोटरसाईकिलें, अवैध शस्त्र बरामद

दिनांक 16.09.2018 को थाना मिर्जापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम नौसारा मोड़ से पुलिस कार्यवाही के उपरान्त 04 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।     गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 08 मोटरसाईकिलें, 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस बरामद हुए।     पूछतांछ पर अभियुक्तों ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रूखाबाद आदि जनपदों से 02 पहिया वाहनों को चुराकर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागज तैयार कर, ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं। 

राष्ट्रपति ने कर्नाटक लॉ सोसाइटी एवं राजा लखमगौडा विधि महाविद्यालय के प्लैटिनम जुबली समारोहों में भाग लिया

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (15 सितंबर, 2018) कर्नाटक के बेलागवी में कर्नाटक लॉ सोसाइटी एवं राजा लखमगौडा विधि महाविद्यालय के प्लैटिनम जुबली समारोहों में भाग लिया तथा उन्हें संबोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कानून कोई कैरियर नहीं है, यह एक आह्वान (कॉलिंग) है। यह न्याय के प्रयोजन में सहायता करने का, समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति की मदद करने का तथा नियमों, परंपराओं एवं निष्पक्षता के अनुपालन के जरिये परिभाषित समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने का एक तंत्र है। आधारभूत विश्लेषण में अधिवक्ता और न्यायाधीश सच्चाई के ही अन्वेषक हैं।      राष्ट्रपति ने कहा कि हम प्रौद्योगिकी एवं उद्यमशीलता के युग में रहते हैं। चौथी औद्योगिक क्रांति हमारे करीब है। यह हमारे जीने और काम करने के ढंग में बदलाव ला रहा है। यह हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को बदल रहा है। हमारे शैक्षणिक संस्थानों को नवोन्मेषण एवं उत्कृष्टता की इस खोज के साथ सुसंगत होना पड़ेगा। उन्हें 21वीं सदी के अनुकूल बनना पड़ेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि तेज प्रौद्योगिकीय विकास के बीच कानून की पढ़ाई, कानून...

डीजीपी ने किया पुलिस कार्यालय का उद्घाटन किया

Image
ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 15.09.18 को जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर एवं हापुड़ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यू0पी0 100 योजना के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद को 45 व जनपद गौतमबुद्धनगर को 41 पीआरवी बाईकें प्रदान की गयी। उपरोक्त पीआरवी वाहनों को तिगरीगोल चक्कर से पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। पूर्व में जनपद गाजियाबाद में 60 चार पहिया पीआरवी थी एवं 45 पीआरवी बाईकें प्रदान किये जाने पर जनपद में गाजियाबाद में पीआरवी की संख्या 105 हो गयी है। सभी पीआरवी बाईकों पर जीपीएस युक्त एमडीटी व हैण्डहैल्ड रेडियो सैट उपलब्ध है तथा सभी पीआरवी बाईकों की एमडीटी लाॅग इन कराकर एक्टिवेट कर दी गयी है।  इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा कहा गया कि प्रत्येक दिन उ0प्र0 पीआरवी में लगभग 50-60 हजार काल आती हैं, जिसमें 14-15 हजार कालों का इवेन्टस जनरेट होता है, जिसमें कई तरह की शिकायतों होती हैं, ज्यादातर कालें झगड़े, मारपीट, चोरी आदि की होती हैं, जितनी ज्यादा शिकायतें पीआरवी पर की आती है, उसे पुलिस की विश्वसनीयता का पैमाना मानते हैं। पहले पीआरवी का र...

प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ का हिस्सा बनने के लिए समस्त देशवासियों का आह्वान किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ का हिस्सा बनने के लिए समस्त देशवासियों का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है, “2 अक्तूबर को गांधी जी कि 150वीं जयंती का आरंभ होगा। इसी दिन स्वच्छ भारत अभियान भी अपने चार साल पूरे करेगा। यह अभियान एक ऐतिहासिक जनांदोलन है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत के बारे में बापू के सपने को पूरा करना है। स्वच्छ भारत की दिशा में काम करने वाले लोगों को मैं नमन करता हूं। 15 सितम्बर को ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ शुरू हो रहा है। यह बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सबसे अच्छा तरीका है! 15 सितम्बर को 9:30 सुबह हम सब एकत्र होकर ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरूआत करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करने के लिए जिन लोगों ने अथक परिश्रम किया है, मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। इसके बाद स्वच्छता गतिविधियां आरंभ होंगी।”

राज्यपाल ने एथलीट सुश्री सुधा सिंह को राजभवन में सम्मानित किया

Image
लखनऊः 12 सितम्बर, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में एशियाड-2018 में रजत पदक प्राप्त विजेता एथलीट सुश्री सुधा सिंह को सम्मान स्वरूप ‘झांसी की रानी लक्ष्मीबाई’ का प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री हेमन्त राव, विशेष सचिव डाॅ0 अशोक चन्द्र, अपर विधि परामर्शी श्री कामेश शुक्ल एवं अन्य अधिकारी तथा सुश्री सुधा सिंह के पिता श्री हरि नारायण सिंह सहित श्री सी0एम0 सिंह, श्री मुकेश सिंह, श्री बी0पी0 सिंह के अलावा कोच श्री सुरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।          राज्यपाल ने सुश्री सुधा सिंह का अभिनन्दन करते हुए कहा कि भविष्य में और आगे बढ़े तथा देश एवं प्रदेश का नाम रौशन करें। खेल में हार-जीत तो होती रहती है। हारने का दुःख नहीं होना चाहिए बल्कि अच्छा खेलने के लिये प्रयास करते रहना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करते रहना चाहिए। इससे समाज को भी प्रेरणा प्राप्त होती है। आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा प्राप्त करने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से ही आगे बढ़ा जा सकता ...

राज्यपाल ने दो विधेयकों पर सहमति प्रदान की

लखनऊः 12 सितम्बर, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने विधान मण्डल के दोनों सदनों द्वारा यथापारित उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) विधेयक, 2018 तथा डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान विधेयक, 2015 को संविधान के अनुच्छेद 200 के अन्तर्गत अपनी सहमति प्रदान कर दी है।     ज्ञातव्य है कि विगत 9 अप्रैल, 2018 को राज्य विधान मण्डल सत्र न होने के कारण एवं विषय की तत्कालिकता को दृष्टिगत रखते हुए राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अध्यादेश, 2018 पर विधिक परीक्षणोपरान्त अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसी प्रकार 04 मई, 2016 को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान विधेयक, 2015 को राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों को पुनर्विचार के लिये वापस प्रेषित कर दिया था, जो कतिपय संशोधन के उपरान्त राज्यपाल के पास पुनः भेजा गया था। 

राज्यपाल ने गणेश उत्सव की बधाई दी

 लखनऊः 12 सितम्बर, 2018  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने प्रदेशवासियो को गणेश उत्सव के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।        राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कामना की है कि गणेशोत्सव सबके लिये मंगलकारी हो और समाज में परस्पर सौहार्द और सद्भाव का वातावरण बना रहे। उन्होंने कहा कि सामूहिक गणेशोत्सव की शुरूआत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने की थी। इस उत्सव को आरम्भ करने के पीछे देश को आजाद कराने की दृष्टि से लोगों को जोड़ना था। उन्होंने कहा कि हमारे सभी पर्व समाज में एक-दूसरे को जोड़ने की परम्परा को और मजबूत करते हैं।

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मनाया 72वां स्थापना

Image
दी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड आज अपना  72वां स्थापना दिवस मना रही है। 12 सितंबर 1947 को बंबई मे स्थापित हमारी कंपनी ने अपने पहले कारोबारी साल मे रुपये 99 , 946 व 10 आने का कारोबार किया था जो आज बढ़कर लगभग 12 हज़ार करोड़ से बढ़ चुका है। इसके लिए कंपनी अपने कर्मचारियों ,  ग्राहकों तथा अपने साथ जुड़े सभी सेवा प्रदाताओं जैसे सर्वेक्षक ,  अन्वेषक ,  वकीलों ,  डी लरों व गैरज मालिकों आदि का धन्यवाद करती है। कंपनी न केवल स्वयं तयार की गई साधारण बीमा पॉलिसियों बल्कि केंद्र एवं राज सरकार द्वारा जारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से देश के नवनिर्माण के प्रति कृत संकल्प है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ समेत उसके समस्त कार्यालयों ने स्थापना दिवस बेहद उल्लास एवं नव ऊर्जा के साथ मनाया। क्षेत्रीय कार्यालय मे आयोजित बैठक मे मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री देवेंद्र पंत ने कर्मियों को संबोधित करते हुये खुद को नवीनतम बीमा ज्ञान से लैस करने ,  तथा ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देने का आह्वान किया। "

जनपद कासगंज/थाना पटियाली: अवैध शस्त्र बनाते 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 22 बने/अधबने अवैध असलहे, शस्त्र बनाने के उपकरण/पुर्जे बरामद

दिनांक 11/12.09.2018 को थाना पटियाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कस्बा भरगेन स्थित मक्के के खेत से अवैध शस्त्र बनाते 02 अभियुक्तों 1. महावीर व 2.लालमोहम्मद को गिरफ्तार किया गया।     गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/मौके से 09 तमंचें 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 बन्दूक 12 बोर बने हुई, 11 अधबने तमंचे, असलहा बनाने के उपकरण व पुर्जे, 04 कारतूस 315 बोर, 02 कारतूस 12 बोर, 02 कारतूस 32 बोर बरामद हुए

जनपद बिजनौर/थाना कोतवाली शहर: मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में मीथेन गैस का टैंक फटा, 06 घायल व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु, 02 घायल

दिनांक 12.09.2018 को प्रातः 08.45 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मोंहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में मीथेन गैस के टैंक पर वेल्ड़िग करते समय मीथेन गैस का टैंक फट गया, जिसमें 08 व्यक्ति 1.बाल गोविन्द उम्र 40 वर्ष, 2.रवि कुमार उम्र 25 वर्ष, 3.लोकेंद्र उम्र 35 वर्ष, 4.कमलवीर उम्र 35 वर्ष, 5.विक्रांत उम्र 40 वर्ष, 6.चेतराम उम्र 25 वर्ष, 7.गजेन्द्र उम्र 45 वर्ष, 8.सत्यपाल उम्र 44 गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घायलों को जिला अस्पताल, बिजनौर भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान छः घायल 06 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। 02 व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।

वन अनुसंधान संस्थान परिसर में मनाया गया राट्रीय वन शहीद दिवस

Image
उत्तराखण्ड। दिनांक 11 सितम्बर, 2018 को वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित ’’वन शहीद स्मारक’’ के प्रांगण में राट्रीय वन शहीद दिवस आयोजित किया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीव की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद  के महानिदेक डा0 एस0सी0 गैरोला, भा0व0से0, श्री ओमकार सिंह, निदेक, इंदिरा गांधी राट्रीय वन अकादमी, डा0 सविता, निदेक, वन अनुसंधान संस्थान, श्री सुनी बक्सी, डी0आई0जी (आर0टी0), पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, श्री एम0सी0 घिल्डियाल, सचिव, सुप्रीम कोर्ट मॉनीटरिंग कमेटी, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के उप महानिदेक तथा भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद व वन अनुसंधान संस्थान के अन्य वरिठ अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने शहीद स्मारक पर उन सभी लोगों के सम्मान एवं स्मृति में श्रद्धांजलि  अर्पित की जिन्होने वनों तथा वन्य जीवन हेतु अपने को शहीद कर दिया। वन शहीद दिवस में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, वन अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय राज्य वन प्रिक्षण अकादमी...

ट्रॉम्बे में अप्सरा – यू रिएक्टर का परिचालन प्रारंभ हुआ

Image
भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ. होमी जे भाभा ने 50 के दशक में कहा था कि अनुसंधान रिएक्टर परमाणु कार्यक्रम की रीढ़ की हड्डी होती हैं। इसके बाद एशिया के पहले अनुसंधान रिएक्टर "अप्सरा" का परिचालन अगस्त 1956 में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के ट्रॉम्बे परिसर में शुरू हुआ। शोधकर्ताओं को पांच दशक से अधिक समय तक समर्पित सेवा प्रदान करने के बाद इस रिएक्टर को 2009 में बंद कर दिया गया। अप्सरा के अस्तित्व में आने के लगभग 62 सालों के पश्चात 10 सितंबर 2018 को 18:41 बजे ट्रॉम्बे में स्विमिंग पूल के आकार का एक शोध रिएक्टर "अप्सरा-उन्नत" का परिचालन प्रारंभ हुआ। उच्च क्षमता वाले इस रिएक्टर की स्थापना स्वदेशी तकनीक से की गई है। इसमें निम्न परिष्कृत यूरेनियम (एलईयू )  से निर्मित प्लेट के आकार का प्रकीर्णन ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। उच्च न्यूट्रॉन प्रवाह के कारण यह रिएक्टर स्वास्थ्य अनुप्रयोग में रेडियो-आइसोटोप के स्वदेशी उत्पादन को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देगा। इसका उपयोग नाभिकीय भौतिकी ,  भौतिक विज्ञान और रेडियोधर्मी आवरण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इस निर्माण ने...

राज्यपाल से मिले राज्य निर्वाचन आयुक्त

Image
लखनऊ: 10 सितम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में श्री मनोज कुमार राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भेंट की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने राज्यपाल से समान मतदाता सूची के बारे में भी विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री राम नाईक ने प्रधानमंत्री एवं निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि लोक सभा, विधान सभा एवं स्थानीय निकायों में पृथक-पृथक मतदाता सूचियाँ तैयार की जाती हैं, जिनमें केन्द्र एवं राज्य सरकार का पर्याप्त धन, समय व संसाधन अपव्यय होता है। पृथक-पृथक मतदाता सूची में बहुत से मतदाताओं का नाम विलुप्त होने से वह मताधिकार से वंचित रह जाता है और मतदाता सूचियों की विशुद्धता पर प्रश्न चिन्ह उठते हैं। इससे मतदान प्रतिशत में भी कमी आती है तथा निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। राज्यपाल से आज राजभवन में डाॅ0 एस0के0 श्रीवास्तव राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश ने भी शिष्टाचारिक भेंट की।

राज्यपाल ने एकल चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

लखनऊ: 10 सितम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज अलीगंज स्थित कलास्रोत आर्ट गैलरी में श्रीमती सुषमा अग्रवाल की एकल चित्रकला प्रदर्शनी ‘आरोहण’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर निशि पाण्डेय, इतिहासकार श्री रवि भट्ट, श्री अनिल रिसाल, श्री रवि कपूर, श्री मोहम्मद शकील सहित अन्य कला प्रेमी उपस्थित थे।  राज्यपाल ने उद्घाटन के उपरान्त अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रुश और रंग की अपनी ताकत होती है जो किसी चित्र में सजीवता लाते हैं। उन्होंने कलाकारों से कहा कि निकट भविष्य में दो महत्वपूर्ण पर्व आने वाले हैं। आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती है जिसे पूरा देश मनाने जा रहा है इस बात को लेकर कलाकार अपने कला के माध्यम से बापू जी के वह पक्ष प्रस्तुत करें कि उन्होंने सबको साथ लेकर कैसे आजादी प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का महापर्व कुम्भ 2019 का आयोजन प्रयाग में हो रहा है। आयोजन सुव्यवस्थित हो इसलिये राज्य सरकार ने एक समिति का गठन भी किया है। कुम्भ में लगभग 12 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है जिसमें व...

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
लखनऊ: 10 सितम्बर, 2018 भारत रत्न स्वर्गीय गोविन्द बल्लभ पन्त की 131वीं जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री ग्राम विकास डाॅ0 महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया सहित अन्य विशिष्ट जनों ने लोक भवन के प्रांगण में स्थित पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि दी।  राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के व्यक्तित्व में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की देशभक्ति, महात्मा गांधी की शांति प्रियता और सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा की धार थी। उन्होंने महात्मा गांधी के सत्याग्रह, नमक आन्दोलन, असहयोग आन्दोलन सहित अन्य आन्दोलनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा कारागार की यातनाएं भी झेली। सरदार पटेल की मृत्यु के बाद उन्होंने जमींदारी उन्मूलन को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा हिन्दी को राजभाषा का स्थान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होने कहा कि पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त क...

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने मोहर्रम एव श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर समुचित सुरक्षा-व्यवस्था हेतु दिये निर्देश

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 12.09.2018 से मोहर्रम एवं दिनांक 13.09.2018 से प्रारम्भ होने वाले श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षकों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों को समुचित सुरक्षा/पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।     पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश में कहा गया है कि विगत वर्षो में अथवा इस वर्ष अभी तक जिन-जिन स्थानों पर किसी भी प्रकार का कोई विवाद परिलक्षित हुआ हो, वहां पुलिस एवं राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा स्थिति का अध्ययन कर विवाद को सुलझाने तथा संवेदनशीलता को दूर करने की यथा सम्भव कार्यवाही सुनिश्चित करें।     जूलूस/शोभा यात्रा के मार्गो का भली-भाॅति निरीक्षण कर लिया जाय एवं आश्यकतानुसार जिलाधिकारी/वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक/उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी द्वारा भी जूलुस मार्गो का भ्रमण कर विवाद आदि की स्थिति होने पर उसका निराकरण समय से कर लिया जाय।      समस्त...

जनपद फिरोजाबाद/थाना उत्तर: 25-25 हजार रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद

दिनांक 09.09.2018 की सायं थाना उत्तर एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर झील की पुलिया की तरफ से आ रहे मोटरसाईकिल सवार पुरस्कार घोषित 02 बदमाशों सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।      गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त 02 तमंचें 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल व 01 डायरी बरामद हुई। बरामद डायरी में सुपारी में प्राप्त पैसे 1,62,000/- रू0 के लेन-देन का विवरण अंकित हैं      उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त 1. अनिल उपाध्याय उर्फ बाॅबी, 2. सत्ताईस उर्फ रामप्रकाश शातिर किस्म के शूटर हैं, जिनके विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद, एटा, आगरा के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, डकैती, गैगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के क्रमशः 20 व 06 अभियोग पंजीकृत हैं एवं थाना उत्तर में पंजीकृत मु0अ0सं0 591/2018 धारा 302/34 भादंवि में वांछित चल रहे थे, जिसमें उक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर 25-25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित है। गिरफ्तार अभियुक्त 3. विपिन कुमार उक्त हत्याकाण्ड के षडयन्त्र में सह...

जनपद गौतमबुद्धनगर/थाना ईकोटेक प्रथम: 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 09.09.2018 को थाना ईकोटेक प्रथम की पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चुहडपुर के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी मुकेश को गिरफ्तार किया गया।     गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुए।      इस सम्बन्ध मे ंथाना ईकोटेक प्रथम पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। 

एस0टी0एफ0: जनपद गाजियाबाद से रू0 20 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 09/10-09-2018 आजम पुत्र मो0 वसी नि0 मेहदौरी थाना शिवकुटी, इलाहाबाद। काफी दिनो से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में  अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में  पी0के0 मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के निर्देशन में  अंजनी कुमार तिवारी, एस0टी0एफ0 की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 09-09-2018 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि इनामी अपराधी आजम, जिस पर रू0 20 हजार का ईनाम घोषित है, यह अपराधी थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में छिप कर कहीं रह रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक श्री अंजनी कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ डी0ए0वी0 स्कूल, रामप्रस्थ कालोनी थाना लिंक रोड, गाजियाबाद के पास पहूँचकर आवष्यक घेराबन्दी की ग...

जनपद खीरी/थाना कोतवाली: पुलिस कार्यवाही में 06 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद

दिनांक 10.09.2018 को प्रातः थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम पहाड़ापुर एवं मुस्लिमनगर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की ग्राम पनगीखुर्द के पास गन्ने के खेत में घेराबदंी की गयी तो बदमाशों नें पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 01 बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश सहित 06 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।   गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 तमंचें 315 बोर, 08 जीवित, 04 खोखा कारतूस, लूट के 14 हजार रू0 नगद बरामद हुए।     उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष के विरूद्ध चोरी, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट आदि के 08 अभियोग जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।

महंगाई के विरोध में भारत बन्द पर कोई अप्रिय घटना नहीं

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद/समस्त पुलिस अधीक्षक, रेलवेज, उ0प्र0 को निर्देश दिये गये थे कि दिनांक 10.09.2018 को कतिपय राजनैतिक संगठनों द्वारा महंगाई, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों आदि की समस्या, के सम्बन्ध में आहूत ‘भारत बन्द’ के दौरान तहसील मुख्यालयों/कार्यालयों/प्रतिष् ठानों पर धरना/प्रदर्शन/ज्ञापन आदि कार्यक्रम के दृष्टिगत समुचित सतर्कता एवं पुलिस प्रबन्ध किये जायें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो पाये।     उक्त निर्देशों के अनुक्रम में उ0प्र0 पुलिस द्वारा सभी जनपदों के समस्त बस अड्डें, रेलवे स्टेशन, शापिंग माॅल, पेट्रोल पम्पों, पेट्रोलियम डिपो, सरकारी कार्यालयों/भवनों/विद्यालयों/न् यायालयों एवं प्रमुख स्थलों की सुरक्षा हेतु विशेष सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये गये। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों/आयोजकों से शान्तिपूर्ण आयोजन किये जाने हेतु वार्ता कर समझा-बुझाकर ज्ञापन लिया गया।     सम्पूर्ण प्रदेश में समुचित पुलिस प्रबन्ध/सक्रियता के पर...

हिरण की लुप्तप्राय प्रजाति के सरंक्षण के लिए जंतु उद्यान मंत्री से मिले जंतु विज्ञानी

Image
लखनऊ । देश में लुप्तप्राय हिरण प्रजाति संघाई पर शोध करने वाले जंतु विज्ञानी डॉ. जितेंद्र कुमार शुक्ला एवं प्रोफेसर वी.पी. सिंह ने उत्तर प्रदेश में इनके प्रजनन और सरंक्षण की आवश्यकता जताई है। इस सम्बन्ध में उन्होंने प्रदेश के जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान को अपने शोध का ब्यौरा देकर उन्हें संदर्भित शोध की प्रति भेंट की। जंतु उद्यान मंत्री श्री चौहान ने जंतु विज्ञानी डॉ. शुक्ला के शोध की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में संघाई हिरणों के प्रजनन और सरंक्षण के लिए सरकार शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाएगी। इस अवसर पर डॉ. शुक्ला ने बताया कि वर्ष 1951 में संघाई हिरण को विलुप्तप्राय घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि संघाई हिरण को थामिन डियर के नाम से भी जाना जाता जाता है। इसके सींगों कि विशेष बनावट होती है। इस कारण इसे ब्रोइंटेलर डियर के नाम से भी पुकारा जाता है। यह हिरण तमाम अवसरों पर अपने आगे के दोनों पैरों को हवा में उठा लेता है। ऐसा लगता है कि मानों यह नाच रहा हो। इस वजह से इसे डांसिंग डियर या नाचता हुआ हिरण भी कहते है।           जंतु विज्ञ...

भारत से निरक्षरता के उन्मूलन में बच्चों की प्रधान भूमिका: श्री प्रकाश जावड़ेकर

बावनवें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को मनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आज नई दिल्ली में आयोजित किया गया । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे । इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 70 वर्ष की स्वतंत्रता के बाद यह जानना अत्यंत दुःखद है कि देश में बड़ी संख्या में निरक्षर मौजूद हैं । भारत से निरक्षरता के उन्मूलन के लिये साक्षरता अभियान निश्चित रूप से देश भर में एक सामाजिक अभियान होना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार नया भारत बनाने के प्रति वचनबद्ध है और नया भारत साक्षर भारत होगा । लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति के लिये स्वच्छ भारत अभियान की तरह राष्ट्रीय स्तर का एक नया कार्यक्रम भी शुरु किया जाएगा । मंत्री महोदय ने कहा कि हमारे देश से निरक्षरता की समाप्ति में बच्चों की मुख्य भूमिका है । उन्होंने सभी छात्रों से अनुरोध किया कि वह अपने परिवार के निरक्षर सदस्यों को पढ़ाने के लिये आगे आएं ताकि वह भी पढ़ एवं लिख पाएं । उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम आने वाले वर्षों में पूर्ण साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें मिल जुलकर शिक...