वृक्षारोपण हेतु अधिक से अधिक सहयोग दें- प्रभागीय वनाधिकारी
लखनऊ-29 जून 2018, प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग श्री मनोज कुमार सोनकर ने कहा है कि प्रदेश में वनावरण/ हरीतिमा के संवर्धन हेतु वृक्षारोेपण महा अभियान के अन्तर्गत जन सामान्य से अपील की है कि वृक्षारोपण हेतु अधिक से अधिक सहयोग दें। उन्होने कहा कि कुकरैल रेंज के अन्तर्गत ग्राम रसूलपुर कायस्थ जनपद लखनऊ में स्मृति वन की स्थापना की गयी है जिसमें रू0 150/- मात्र की सहयोग राशि से अपने किसी प्रियजन की स्मृति में रोपण कर सकतें है। इसके अतिरिक्त यदि शहर में अपनी इच्छित पोध एवं स्थल पर पौध रोपण कर सकते है तो इसमें वन विभाग द्वारा टीªगार्ड के साथ पौध रोपण किया जायेगा जिस हेतु मात्र 2000/- की सहयोग राशि वांछित होगी।
श्री सोनकर ने बताया कि इस हेतु प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, 21/475 इन्दिरानगर लखनऊ में श्री जवाहरलाल गुप्ता उप प्रभागीय वनाधिकारी मो0नं0-7839434892 तथा श्री रितेश कुमार वर्मा, मानचित्रकार मो0नं0-9450303238 से सम्पर्क कर सकते है।
Comments