पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने भारत दर्शन हेतु आये प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात, स्मृति चिन्ह देकर उज्जवल भविष्य की कामना की..

UP100 (1)आज दिनांक 29.06.2018 को यू0पी0 100 के सभागार में श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा भारत दर्शन हेतु उत्तर प्रदेश भ्रमण पर आये 17 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों से में मुलाकात की गयी। उक्त प्रतिनिधिमण्डल में 2014 बैच के 01, 2016 बैच के 02, 2017 बैच के 06 के आई0पी0एस0 प्रशिक्षु अधिकारी तथा  भूटान के 03, नेपाल के 01 व मालद्वीप के 04 प्रशिक्षु अधिकारी भी सम्मिलित हुए।  इस भेंट वार्ता के दौरान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उत्तर प्रदेश में वर्तमान में संचालित कार्य योजनाओं, डायल 100, 1090, एटीएस, एसटीएफ, ट्विटर सेवा व प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा यू0पी0 100, 1090 एवं ट्विटर सेवा की प्रशंसा की गयी।
        पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उक्त प्रशिक्षु अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 द्वारा पीआरवी कर्मियों को प्रशिक्षणोपरान्त प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया
    आईटेक्स/यू0पी0-100 मुख्यालय भवन लखनऊ में पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली उ0प्र0 परियोजना के स्थल सेवा सम्बन्धी पी0आर0वी0 कर्मियों (कमाण्डर/सब कमाण्डर) का 18 दिवसीय प्रथम सर्टिफिकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनंाक 11.06.2018 से 29.06.2018 तक आयोजित किया गया है। उक्त सर्टिफिकेशन कोर्स में कुल 25 जनपदों के 98 कर्मियों ने प्रतिभाग किया है। उक्त प्रशिक्षिकों को तीन भागों में बाट कर प्रशिक्षित किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री ओ0पी0 सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया गया था। अपर पुलिस महानिदेशक, आईटेक्स/यू0पी0-100 ने प्रशिक्षण में आमूल परिवर्तन करते हुये नवीनतम साफ्ट-स्किल व तकनीकी ज्ञान का प्रशिक्षण पाठयक्रम निर्मित कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0एस0 गौतम को नामित किया गया था। उक्त प्रशिक्षण में विवाद निस्तारण, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान, यातायात प्रबन्धन, नशा व ड्रक एडिक्ट मामलें, महिला व बाल से सम्बन्धित विवाद, प्राथमिक उपचार, अग्नि शमन प्रबन्धन, आपदा प्रबन्धन, पर्यटन व तकनीकी बिन्दुओं को विशेष रूप से सम्मिलित किया गया था। उक्त विषयों पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा व्यख्यान आडियों/वीडियों के माध्यम से दिये गये एवं विवादों एवं समस्याओं का अभ्यास कराया गया व उक्त बिन्दुओं के स्थलों का भी भ्रमण कराया गया ।
    समापन अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह ने कमाण्डर व सब कमाण्डर कर्मियों को प्रमाण-पत्र व प्रशिक्षण दाताओं को स्मृृति-चिन्ह से सम्मानित किया। अपने उद््बोधन में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह ने प्रशिक्षण में ज्ञान(नालेज)-कौशल (स्किल) व व्यवहार(एटिट््यूट) को उन्मेषित करने वाले प्रशिक्षण पर बल दिया। नालेज-स्किल व एटिट््यूट से ही सामाज की बड़ी-बड़ी समस्याओं को हल किया जा सकता है। प्रशिक्षण एक गतिशील प्रक्रिया है, जिसने प्रशिक्षण लेना छोड़ दिया है वह मृृतप्राय है। उ0प्र0 पुलिस को मैं अमानषिक फोर्स के रूप में नहीं देखना चाहता हॅू, बल्कि समानभूतिशील बल के रूप समाज के समक्ष प्रस्तुत करना चाहता हॅू। हम जिस दशा में भी हो अपने सदाचरण को नहीं भूलना हैं। हमें विनर्मता व समानभुति के साथ लोगों के समक्ष खरे उतरना है एवं जनता की अपेक्षाओं को पूर्ण करना है। समापन अवसर पर श्री आदित्य मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक, आईटेक्स/यू0पी0-100 ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को स्मृृति-चिन्ह प्रदान किया। उक्त अवसर पर श्री मोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, फील्ड सर्विसेज व श्री एम0पी0 वर्मा, पुलिस अधीक्षक, प्रशासन भी मौजूद रहें।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय