15,000 रूपये का ईनामी अपराधी अभिमन्यू गिरफ्तार..
दिनांकः 30-06-2018 को उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के थाना तालगांव क्षेत्रान्तर्गत, एस0टी0एफ0 टीम द्वारा लूट व हत्या के मुकदमे में विगत 02 वर्ष से फरार चल रहे रूपये 15,000/- के पुरस्कार घोषित कुख्यात वांछित अपराधी मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
अभियुक्त का विवरणः-
मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी मानपुर कौडिया, थाना तालगांव, जनपद सीतापुर उम्र 35 वर्ष
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर लूट, हत्या करने व भयादोहन आदि अपराधांे में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री आलोक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के निर्देशन एवं निरीक्षक विनय कुमार गौतम के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
-8-
इसी क्रम में अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि वांछित ईनामी अपराधी मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह उपरोक्त दिनांक 29/30-06-2018 की रात्रि में अपने गांव जाने के उद्देश्य से गौरिया लश्करपुर की तरफ से नहरपुल पर आने वाला है। इस सूचना के प्राप्त होते ही निरीक्षक विनय कुमार गौतम के नेतृत्व एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर पहुंच कर समय लगभग 01ः25 बजे गौरिया लश्करपुर की तरफ से नहरपुल से मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह उपरोक्त को स्थनीय पुलिस के सहयोग से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अपराधी मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी मानपुर कौडिया, थाना तालगांव, जनपद सीतापुर ने बताया कि उसके द्वारा दिनांक 27.06.2016 को श्रीप्रकास पुत्र राम किषोर सिंह, निवासी सुप्पा पुरवा शेरपुर थाना तालगांव, जनपद सीतापुर की हत्या की गयी थी जिसमें मेरे विरूद्ध थाना तालगांव, जनपद सीतापुर में अपराध संख्याः 148/16 धारा 302/394/201/120बी भादवि, के अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए आस पास के जनपदों में छिप कर अपना काम कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त थाना तालगांव, जनपद सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर है,
अभियुक्त का विवरणः-
मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी मानपुर कौडिया, थाना तालगांव, जनपद सीतापुर उम्र 35 वर्ष
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर लूट, हत्या करने व भयादोहन आदि अपराधांे में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री आलोक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के निर्देशन एवं निरीक्षक विनय कुमार गौतम के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
-8-
इसी क्रम में अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि वांछित ईनामी अपराधी मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह उपरोक्त दिनांक 29/30-06-2018 की रात्रि में अपने गांव जाने के उद्देश्य से गौरिया लश्करपुर की तरफ से नहरपुल पर आने वाला है। इस सूचना के प्राप्त होते ही निरीक्षक विनय कुमार गौतम के नेतृत्व एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर पहुंच कर समय लगभग 01ः25 बजे गौरिया लश्करपुर की तरफ से नहरपुल से मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह उपरोक्त को स्थनीय पुलिस के सहयोग से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अपराधी मन्नू उर्फ अभिमन्यू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी मानपुर कौडिया, थाना तालगांव, जनपद सीतापुर ने बताया कि उसके द्वारा दिनांक 27.06.2016 को श्रीप्रकास पुत्र राम किषोर सिंह, निवासी सुप्पा पुरवा शेरपुर थाना तालगांव, जनपद सीतापुर की हत्या की गयी थी जिसमें मेरे विरूद्ध थाना तालगांव, जनपद सीतापुर में अपराध संख्याः 148/16 धारा 302/394/201/120बी भादवि, के अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए आस पास के जनपदों में छिप कर अपना काम कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त थाना तालगांव, जनपद सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर है,
Comments