केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2017 अंतिम परिणाम की घोषणा..

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 23 जुलाई, 2017 को आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2017 तथा 7 मई से 17 मई 2018 तक व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आयोजित साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित सूची, योग्यता क्रम में, उन उम्मीदवारों की है जिनकी अनुशंसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।
  1. नियुक्ति हेतु कुल 170 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है जिनका विवरण निम्नानुसार है :-
सामान्यअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योग
80
(01 भू.सै. सहित)
52
(04 भू.सै. सहित)
26
12
(01 भू.सै. सहित)
170

  1. सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार तथा उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा नियमावली में निहित पात्रता संबंधी निर्धारित सभी मानदंडों/ प्रावधानों को पूरा किए जाने तथा सत्यापन, जहां आवश्यक हो, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के अध्यधीन की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में उम्मीदवारों का आवंटन उनके द्वारा प्राप्त रैंक तथा उनके द्वारा प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा।
  2. सरकार द्वारा भरी जाने के लिए सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:-
सेवा का नामरिक्तियों की कुल संख्या
सामान्यअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योग
बीएसएफ1707030128
सीआरपीएफ3921120678
सीआईएसएफ1206020121
एसएसबी3317090463
योग101@512612190*@
* कुल रिक्तियों में से पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 10% रिक्तियों सहित।
@ माननीय उच्च न्यायालय, दिल्ली के दिनांक 27/04/2018 के आदेश के अनुपालन में एक रिक्त स्थान अभी नहीं भरा गया है।
क्रमश: 2/-
  1. निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 43 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:
0001054000246100034100004853000592300062570011746
0018507001872200293260032740004738400476670054778
0058820006397800679900079236007996300802500090208
0090479009133000920810092867009373100950650095477
0095800011230801126080115009012520601346410147526
0173384018954801956940196157020166202024280223056
0259928

  1. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2017 के नियम 16 (4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यता क्रम में 38 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है जिसका विवरण निम्नानुसार है:
सामान्यअ.पि.व.अ.जा.अ.ज.जा.योग
191702शून्य38

  1. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/ स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/ 23381125 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। तथापि, अंक परिणाम की घोषणा की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय