आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति, 25 जून को करेगा विरोध प्रदर्शन..
25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को सदा सर्वदा बनाये रखने की
नियत से देश में आपातकाल घोषित कर दिया तथा पूरे देश को कारागार में परिवर्तित कर दिया लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष के कारण तानाशाह को मुंह की खानी पड़ी और अलोकतांत्रिक शक्तियों को धूल धूसरित करते हुए लोकतंत्र पुन: बहाल हुआ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के द्वारा प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर आपातकाल की बरसी पर विरोध काला दिवस का आयोजन किया जायेगा।
लखनऊ में यह कार्यक्रम दिनांक 25 जून (सोमवार) को सायं 6:30 बजे जी०पी०ओ० पार्क हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर आयोजित किया जायेगा, जिसमे सैकड़ो लोकतंत्र सेनानी काला दिवस मनाते हुए विरोध स्वरूप् दीप प्रज्वलित करेंगे।
Comments