जनपद मुजफ्फरनरगर/थाना नईमण्डी-पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

 दिनांक 23/24-06-2018 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मखियाली चैक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी। पुलिस बल द्वारा बिना नम्बर की मोटर साईकिल सवार को रोकने के प्रयास पर मोटर साईकिल सवार भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। बदमाशों द्वारा शान्तिनगर गेट से पहले ही मोटर साईकिल को मोड दिया गया। मोटर साईकिल तेज गति में होने के कारण फिसल कर गिर गयी। मोटर साईकिल गिर जाने के बाद बदमाश उठकर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग एक बदमाश फिरोज उर्फ शिब्बू घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर 
साईकिल होण्डा साईन बिना नम्बर एवं 01 तमंचा मय 03 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। 
    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मेरठ के थाना कोतवालीनगर, सिविल लाइन, नई मण्डी एवं जनपद मेरठ के लिसाडीगेट पर हत्या के प्रयास, हत्या, लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 9 अभियोग पंजीकृत हैं तथा इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। 
    इस संबंध में थाना नईमण्डी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय