जनपद खीरी/थाना पलिया: पुलिस कार्यवाही में 25 रू0 का पुरस्कार घोषित बरमाश गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद..
दिनांक 26/27.06.2018 को थाना पलिया पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर जाने वाले रास्ते पार चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसमें सवार बदमाश पुंलिस टीम को देखकर भागना चाहा। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिससे प्रभारी निरीक्षक पलिया श्री दीपक शुक्ला घायल हो गये। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 01 बदमाश घनश्याम घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया एवं अन्य बदमाश मौके से भाग गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 तमन्चा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस मय 01 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुयी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश घनश्याम के विरूद्व जनपद खीरी के विभिन्न थानों पर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैगेस्टर एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट आदि के लगभग 17 अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश घनश्याम के विरूद्व जनपद खीरी के विभिन्न थानों पर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, गैगेस्टर एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट आदि के लगभग 17 अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
Comments