कबाड़ में अचानक विस्फोट से चार लोगों की मृत्यु..
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत शाहनजर पुत्र नवाजिश निवासी म0नं0 1/2, जसवंतपुरी कच्ची सड़क के मकान में निसार पुत्र मुनफैद किराये की दुकान लेकर कबाड़ का काम करता है। दिनांक 25-06-2018 को समय 09ः40 बजे प्रातः कबाड़ में आयी वस्तु को तोड़ रहा था, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा चार व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में से एक गम्भीर व्यक्ति को मेरठ रेफर किया गया है तथा शेष तीन व्यक्तियों का मुजफ्फरनगर में उपचार चल रहा है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल लगा दिया गया है। जनपद सहारनपुर से बम डिस्पोजल स्क्वाड बुलाया गया है। घटना की जाॅच की जा रही है।
मृतकों के नाम
मृतकों के नाम
Comments