तीन दिवसीय पुलिस समर कैम्प का उद्घाटन..

आज दिनांक 24-06-2018 को पुलिस लाइन लखनऊ में तीन दिवसीय पुलिस समर कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री श्रीमती स्वाती सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, पुलिस परिवार कल्याण एसोशिएशन की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, पुलिस महानिरीक्षक एटीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे। 
    उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा 12 जनपदों में बच्चों में आत्मजागरूकता और सुरक्षा हेतु तीन दिवसीय पुलिस समर कैम्प के आयोजन के निर्देश दिये गये थे।

     आज दिनांक 24.06.2018 से 12 जनपदों (लखनऊ, कानपुरनगर, झाॅसी, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर,  गाजियाबाद) की पुलिस लाइन्स में 08 से 14 वर्ष के छोटे बच्चों के लिये 03 दिवसीय पुलिस समर कैम्प यूनीसेफ के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें कुल 743 बच्चों ने भाग लिया, सर्वाधिक बच्चों की संख्या क्रमशः आगरा में 91, लखनऊ में 86 और नोएडा में 80 रही। यह समर कैम्प दिनांक 26.06.2018 तक चलेंगे। 
    पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने उद्घाटन के उपरांत सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे पूर्व वाराणसी में पुलिस समर कैम्प का आयोजन हुआ था, जिसमें बच्चों ने पुलिस के बारे में बहुत कुछ सीखा और कार्यक्रम की काफी सराहना हुई थी। लोगों ने अपेक्षा की थी कि इस प्रकार के कैम्प आयोजित होने चाहिए। आज से उत्तर प्रदेश के 12 महानगरों में पुलिस समर कैम्प आयोजित किये गये हैं। समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चे पुलिस की कार्यप्रणाली, अपने शहर के यातायात के नियमों, नशामुक्ति व आत्मरक्षा के गुर, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबन्धन, अग्निशमन सुरक्षा एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकेंगे। यह समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होेंने कहा कि इस प्रकार के समर कैम्प आयोजित करते रहेंगे जिससे बच्चे अच्छे नागरिक बन सकें । 
    आज से आयोजित होने वाले सभी समर कैम्पों में बच्चों को पुलिस स्टेशनों का भ्रमण कराने के उपरांत पुलिस स्टेशन के कार्यों, आत्मरक्षा के उपाय, घुड़सवारी, यातायात के नियम, यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, नशामुक्ति, बाल अपराध आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी।  

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय