जनपद उन्नाव/असीवन: बालू लदे ट्रक एवं कार मे टक्कर, 05 व्यक्तियों की मृत्यु, 02 व्यक्ति घायल..

दिनांक 23.06.2018 को  मियागंज रोड पर रसूलाबाद पेट्रोल पम्प के पास बालू लदे ट्रक नं0 32 जीवाई-1492 व इनोवा कार नं0 यूपी-35-एच-9689 गाड़ियों में टक्कर हो जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर इनोवा कार के ऊपर पलट गयी। इनोवा कार में सवार डीएम उन्नाव आॅफिस में नियुक्त क्लर्क 1. हीरालाल उम्र 35 वर्ष निवासी गा्रम गौरईयाखुर्द, बांगरमऊ एवं उनकी पत्नी. 2. निर्मला उम्र 29 वर्ष 3. पुत्री वैष्णवी उम्र 11 वर्ष 4. पुत्र दिव्यांश उम्र 09 वर्ष एवं चालक 5. सरवन उम्र 24 वर्ष निवासी आसत मोहिदीनपुर थाना बांगरमऊ की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं नंद किशोर, राजकुमार निवासीगण गौरईयाखुर्द घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
    इस संबंध में थाना आसीवन पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दो आई0पी0एस0 अधिकारियों का स्थानान्तरण

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय