विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- मतदाता सूची के भैैतिक सत्यापन की तिथि 30 जून से बढाकर 16 जुलाई..

लखनऊ-29 जून 2018,     जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही कराये जाने की अवधि दिनांक 01.06.2018 से 30.06.2018 तक थी।
      जिलाधिकारी ने बताया कि  जनपदोंद्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न किये जाने के कारण आयोग द्वारा घर-घर सत्यापन की तिथि को बढाकर 16 जुलाई 2018 कर दी गई है।। उन्होने बताया कि सभी सम्बन्धित से अपेक्षा की है कि बढी हुई अवधि में प्रत्येक दशा में घर-घर सत्यापन का कार्य पूर्ण कराते हुए डाटा इन्ट्री का कार्य पूर्व निर्धारित तिथियों के अन्दर ही पूर्ण करा लिया जायेगा।
      उन्होने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा अन्य सभी सम्बन्धित को निर्देश दिये है कि इनका अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय