मजिस्ट्ररियल जांच के आदेश
लखनऊ-07 मार्च 2019, जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने दिनांक 25 फरवरी 2019 द्वारा पी0पी0पी0 माडल पर स्वैच्छिक संगठन निर्वाण लखनऊ के माध्यम से चालित राजकीय विशेषीकृत बालगृह/निर्वाण पुर्नवास केन्द्र मोहान रोड, लखनऊ में आवासित संवासिनी रूखसाना की मृत्यु मई 2018, संवासी हीरालाल की मृत्यु दिनांक 06 अक्टूबर 2018 व संवासी विशाल की मृत्यु दिनांक 18 नबम्बर 2018 को हो जाने के सम्बन्ध में मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, लखनऊ अभिनव रंजन श्रीवास्तव को नामित किया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, लखनऊ अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उक्त मजिस्ट्रीरियल जांच के सम्बन्ध में जिस किसी को किसी भी तरह की कोई जानकारी देनी हो अथवा किसी भी तरह का मौखिक/लिखित साक्ष्य/ बयान देना हो तो वह 15 दिन के अन्दर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, लखनऊ के न्यायालय/कार्यालय कक्ष संख्या- 02 तहसील सदर सेक्टर-6, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ) में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
Comments