यूपी 100 के 9वें प्रमाणित प्रथम प्रतिसादकर्ता (फस्र्ट रेस्पांडर) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह

पुलिस महानिदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है, बदलते परिवेश में समय-समय पर प्रशिक्षण की अनिवार्यता बढ़ जाती है। यूपी-100 हमारे देश की आधुनिक व्यवस्था है। आमजन के पास फस्र्ट रेस्पांडर के रूप मे सर्वप्रथम पीआरवी पहुॅचती है। पिछले वर्ष जून से पीआरवी के कर्मियों को फस्र्ट रेस्पांडर कोर्स का प्रशिक्षण देना प्रारम्भ किया गया है, जिसका प्रभाव हमें कुम्भ मेले में देखने को मिला, जहां पर पुलिसकर्मियों का कार्य एवं व्यवहार उच्चकोटि का रहा।
उपरोक्त प्रशिक्षण में तकनीकी तथा व्यवहार सम्बन्धी ज्ञान प्रदान करने के सम्बन्ध में व्यवहार, कुशलता, विवाद समाधान, मानसिक अवस्था, यातायात नियत्रंण, संचार, फायर, मानवीय मूल्य, प्राथमिक उपचार व समाज के विभिन्न वर्गो बुजुर्ग यथा महिलाओं, छोटे बच्चे, शारीरिक व मानसिक दिव्यांगो पर विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Comments