मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में स्पिरिचुअल सर्किट व स्वदेश दर्शन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत पर्यटन विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

लखनऊ: 04 मार्च, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में स्पिरिचुअल सर्किट व स्वदेश दर्शन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत पर्यटन विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन पर्यटकों के लिए सुविधाओं के विकास और पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियों के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु किया जाएगा। 
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि इस योजना के अन्र्तगत 23 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृत हैं। 
बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, गोरखपुर के मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता, जिलाधिकारी श्री के0 विजयेन्द्र पाण्डियन सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय