राज्यपाल ने कुलपति का तीन माह का कार्यकाल बढ़ाया
लखनऊः 7 मार्च, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय श्री राम नाईक ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति प्रो0 गया प्रसाद का कार्यकाल तीन माह की अवधि अथवा नये कुलपति के कार्यभार ग्रहण करने अथवा अग्रिम आदेशों तक विस्तारित किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रो0 गया प्रसाद, कुलपति, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ का कार्यकाल 9 मार्च 2019 को समाप्त हो रहा है तथा नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की संभावना के कारण राज्यपाल ने कुलपति का कार्यकाल विस्तारित किया है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल श्री हेमन्त राव द्वारा आज दी गयी
Comments