बांग्‍लादेश के युवा सांसदों और राजनैतिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्‍ट्रपति से भेंट की

बांग्लादेश के युवा सांसदों और राजनैतिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज (12 मार्च, 2019) राष्ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि बांग्‍लादेश की अगली पीढ़ी के राजनीतिज्ञों से मिल कर उन्‍हें बेहद खुशी हुई है। भारत और बांग्‍लादेश साझा इतिहाससंस्‍कृति और पारिवारिक संबंधों से बंधे हुए हैं।
राष्‍ट्रपति‍ ने कहा की भारत इस बात को मानता है कि एक मजबूतसमृद्ध और प्रगतिशील बांग्‍लादेशभारत के बुनियादी राष्‍ट्र हित में है। दोनों देश एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमारी साझा महत्‍वाकांक्षाए हमें संयुक्‍त रूप से अपने साधनों और क्षमताओं को काम में लाने के सर्वेश्रेष्‍ठ तरीके निकालने की दिशा में आगे ले जाएंगी। उन्‍होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍यों से आग्रह किया कि वे नए तरीकों के बारे में सोचने के लिए महत्‍वाकांक्षी बनें जिससे हमारी साझेदारी विकास के कार्य को आगे ले जा सके और साझा समृद्धि कायम हो सके।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय