मुख्यमंत्री को के0जी0एम0यू0 के शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने भी पुलवामा आतंकी घटना के शहीदों के परिवारों के सहायतार्थ 77 लाख 89 हजार 234 रु0 का चेक सौंपा

मुख्यमंत्री जी को सिंचाई मंत्री ने इस अवसर पर यू0पी0 प्रोजेक्ट्स काॅर्पोरेशन लि0 द्वारा प्रदेश सरकार को दिए जाने वाले लाभांश की 54 लाख रुपए की धनराशि का चेक भी प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि यू0पी0 प्रोजेक्ट्स काॅर्पोरेशन लि0 उत्तर प्रदेश सरकार का एक उपक्रम है।
मुख्यमंत्री जी को किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ तथा कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने भी पुलवामा आतंकी घटना के शहीदों के परिवारों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए जाने हेतु 77 लाख 89 हजार 234 रुपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट भी उपस्थित थे। यह धनराशि के0जी0एम0यू0 के शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने अपने एक दिन के वेतन के स्वैच्छिक योगदान से एकत्रित की है।
मुख्यमंत्री जी ने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुलवामा आतंकी घटना के शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए हर सम्भव मदद हेतु तत्पर है।
Comments