भारत और एशियाई विकास बैंक ने असम शहरी परियोजना के अतिरिक्‍त वित्‍त पोषण के लिए 26 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये

भारत और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने आज नई दिल्‍ली में असम के डिब्रूगढ़ शहर में जल निकासी अवसंरचना को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त‍ वित्त पोषण हेतु 26 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह परियोजना असम शहरी अवसंरचना निवेश कार्यक्रम के अंतर्गत लागू की गई है।
वर्तमान की 51 मिलियन डॉलर की ऋण धनराशि का उपयोग गुवाहाटी में जल आपूर्ति व्‍यवस्‍था त‍था गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन और जल निकासी अवसंरचना को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। अतिरिक्‍त धनराशि का उपयोग डिब्रूगढ़ में जल निकासी व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने तथा परियोजना प्रबंधन गतिविधियों को समर्थन प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
भारत सरकार की ओर से वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के अवर-सचिव (बैंक धनराशि और एडीबी) श्री समीर कुमार खरे ने ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये। उन्‍होंने कहा कि इस परियोजना से बाढ़ के पानी को डिब्रूगढ़ शहर से निकालने में सहायता मिलेगी। इसके लिए नालों को चौड़ा किया जा रहा है। इससे डिब्रूगढ़ शहर को बाढ़ नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
इस ऋण समझौते पर एडीबी की ओर से इंडिया रेजी‍डेंट मिशन के ओआईसी श्री हो यून जिआंग ने हस्‍ताक्षर किये। उन्‍होंने कहा कि बेहतर जल निकासी व्‍यवस्‍था से डिब्रूगढ़ शहर की आर्थिक गतिविधियों में होने वाली रूकावट दूर होगी। शहर में बाढ़ के कारण जल जमाव की समस्‍या रहती है।
असम के दो नगरों में शहरी अवसंरचना को बेहतर बनाने के लिए इस कार्यक्रम को 2011 में मंजूरी दी गई थी।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय