प्रधानमंत्री के 08 मार्च, 2019 को वाराणसी भ्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने तथा पूरे शहर की समुचित साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए

IMG-20190305-WA0037लखनऊ: 05 मार्च, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि 08 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वे श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जी पं0 दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित आजीविका मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थी महिलाओं से वार्तालाप करेंगे तथा उनके द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन भी करेंगे।
निरीक्षण के उपरान्त आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री जी के भ्रमण के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने तथा पूरे शहर की समुचित सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाराणसी में हो रहे कार्यक्रम को जीवन्त एवं प्रेरणादायक बनाए जाने के भी निर्देश दिए। 
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी ने विश्वनाथ मंदिर के विस्तार को 1916 में सोचा था। लेकिन विस्तार होने में 100 वर्ष लग गए। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आज 100 वर्ष बाद प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में धरातल पर आ रहा है। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में काफी परिवर्तन हुआ है, जो अब परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के स्वागत में पूरे शहर की समुचित लाइटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्हांेंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में पुलिस का अच्छा बर्ताव रहा तथा प्रयागराज कुम्भ-2019 में पुलिस व्यवस्था ने इसे और ऊंचाई दी। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने काशी को नई गति प्रदान की है। अब इसे बनाए रखने की आवश्यकता है। प्रवासी भारतीय दिवस में आए प्रवासी भारतीय काशी की धर्म तथा संस्कृति के साथ-साथ यहां हो रहे विकास से भी प्रभावित हुए हैं। प्रवासी भारतीय जो लम्बे समय से भारत नहीं आए, उन्हें भारत की बदली तस्वीर देखकर अच्छा महसूस होता है।
बैठक में सूचना राज्यमंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी तथा शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय