Posts

Showing posts from March, 2019

रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, वीएसएम ने फ्लैग ऑफिसर - सी ट्रेनिंग (एफओएसटी) के रूप में पदभार ग्रहण किया

Image
रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने 18 मार्च ,  2019 को कोच्चि में फ्लैग ऑफिसर - सी ट्रेनिंग (एफओएसटी )  के रूप में पदभार ग्रहण किया है। रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन संचार और इलैक्‍ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ माने जाते है। उन्‍होंने 01 जुलाई ,  1987 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्‍त किया था। उन्‍होंने पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी ,  खड़गवासला ;  ब्रिटेन के ज्‍वाइंट सर्विसेज एंड स्‍टॉफ कॉलेज ,  श्रीवेनहम ;  मुम्‍बई के करंजा स्थित कॉलेज ऑफ नैवल वार फेयर तथा अमरीका के रोड़ आईलैंड स्थित यूनाइटेड स्‍टेट्स नैवल वार कॉलेज ,  न्‍यू पोर्ट से अध्‍ययन व प्रशिक्षण प्राप्‍त किया था। उन्‍होंने भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के पांच जहाजों का नेतृत्‍व किया था। इसमें मिसाइल जहाज आईएनएस विद्युत ,  आईएनएस विनाश ,  आईएनएस कुलिश ,  आईएनएस मैसूर और एयर क्राफ्ट कैरियर ,  आईएनएस विक्रमादित्‍य शामिल हैं। एफओएसटी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले रियर एडमिरल दक्षिणी नौसेना कमान के मुख्‍यालय में  चीफ स्‍टॉफ ऑफिसर (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यर...

उर्दू भाषा मिली-जुली संस्कृति की बुनियाद है-राज्यपाल

लखनऊः 19 मार्च, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक को आज राजभवन में स्वर्गीय अख्तर मोहानी के उर्दू काव्य संग्रह की प्रथम प्रति ‘शबिस्तां’ भेंट की गई। भेंट करने वालों में स्वर्गीय अख्तर मोहानी की पत्नी श्रीमती शाहिदा बेगम, पुत्र डाॅ0 रहबर अख्तर, पुत्र वधु डाॅ0 नौशीन व अन्य परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। स्वर्गीय अख्तर मोहानी पूर्व में राजभवन के डाकखाने प्रभाग में कार्य करते थे।   राज्यपाल ने काव्य संग्रह ‘शबिस्तां’ को स्वीकार करते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा मान्य सभी भाषाएं सम्मान योग्य हैं। भाषाओं को वर्ग और समुदाय में नहीं बांटा जा सकता। भारत की विशेषता है कि यहाँ विभिन्न धर्माें और भाषाओं के लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं। मेरी नजर में भाषाएं एक-दूसरे को जोड़ने का काम करती हैं। जो भारत के संविधान की भाषा है वह भारत की भाषा है, और जो भारत की भाषा है वह अपनी भाषा है। उन्होंने कहा कि इस भूमिका में हमें सोचना भी चाहिए और काम भी करना चाहिए।  श्री नाईक ने परिजनों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि स्वर्गीय अख्तर मोहानी की मृत्यु के उपरान्त उनके परिजनों ...

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी

लखनऊः 19 मार्च, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने प्रदेशवासियों को होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है। होली के अवसर पर जारी अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि होली का पावन पर्व हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का सन्देश देता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भाईचारे का यह त्यौहार सभी सम्प्रदाय एवं वर्गों के बीच प्रेम-स्नेह और सौहार्द की भावना को और मजबूत बनायेगा।  राज्यपाल होली के अवसर पर राजभवन में वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से कल 20 मार्च, 2019 को पूर्वाह्न 11ः00 से 1ः00 बजे तक भेंट करके बधाई भी देंगे।

यूपी 100 के 9वें प्रमाणित प्रथम प्रतिसादकर्ता (फस्र्ट रेस्पांडर) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह

Image
आज दिनांक 19.03.2019 को यूपी 100 भवन में विभिन्न जनपदों से आये 75 पीआरवी कमाण्डर व सबकमाण्डर के 9वें 15 दिवसीय ‘‘प्रमाणित प्रथम प्रतिसादकर्ता (फस्र्ट रेस्पांडर) प्रशिक्षण‘’ कार्यक्रम व 32 पीआरवी चालकों के दो दिवसीय ‘‘ड्राइवर सर्टीफिकेशन कोर्स‘‘ का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुलखान सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक व विशिष्ट अतिथि श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वचन दिया गया।     पुलिस महानिदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है, बदलते परिवेश में समय-समय पर प्रशिक्षण की अनिवार्यता बढ़ जाती है। यूपी-100 हमारे देश की आधुनिक व्यवस्था है।  आमजन के पास फस्र्ट रेस्पांडर के रूप मे सर्वप्रथम पीआरवी पहुॅचती है। पिछले वर्ष जून से पीआरवी के कर्मियों को फस्र्ट रेस्पांडर कोर्स का प्रशिक्षण देना प्रारम्भ किया गया है, जिसका प्रभाव हमें कुम्भ मेले में देखने को मिला, जहां पर पुलिसकर्मियों का कार्य एवं व्यवहार उच्चकोटि का रहा।     उपरोक्त प्रशिक्षण में तकनीकी तथा व्यवहार सम्बन्ध...

मंत्रिमंडल ने दिल्‍ली की अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों को स्‍वामित्‍व प्रदान करने/मान्‍यता देने या हस्‍तांतरण/गिरवी रखने के अधिकार प्रदान करने से संबंधित प्रक्रिया की सिफारिश के लिए समिति के गठन के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों को स्वा्मित्व प्रदान करने/मान्यता देने या उन्‍हें हस्तांतरण/गिरवी रखने के अधिकार प्रदान करने से संबंधित प्रक्रिया की सिफारिश के लिए समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस समिति की अध्‍यक्षता दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल करेंगे और इसमें निम्‍नलिखित सदस्‍य होंगे: उपाध्यक्ष, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए); अपर सचिव, आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (एमओएचयूए) भारत सरकार; मुख्य सचिव, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्‍ली सरकार; दिल्ली के पूर्वी, उत्‍तरी और दक्षिणी नगर निगमों के आयुक्त; अध्यक्ष, दिल्ली शहरी कला आयोग; प्रोफेसर, शहरी परिवहन, योजना और वास्‍तुकला विद्यालय  (एसपीए), दिल्ली शहरी नियोजक एवं निदेशक, नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स; पूर्व निदेशक, दिल्ली अग्निशमन सेवा;  और प्रधान आयुक्‍त, डीडीए सदस्‍य सचिव के रूप में। गठित की गई यह समिति 90 दिनों में अपनी...

मंत्रिमंडल ने दिल्‍ली की अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों को स्‍वामित्‍व प्रदान करने/मान्‍यता देने या हस्‍तांतरण/गिरवी रखने के अधिकार प्रदान करने से संबंधित प्रक्रिया की सिफारिश के लिए समिति के गठन के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के निवासियों को स्वा्मित्व प्रदान करने/मान्यता देने या उन्‍हें हस्तांतरण/गिरवी रखने के अधिकार प्रदान करने से संबंधित प्रक्रिया की सिफारिश के लिए समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस समिति की अध्‍यक्षता दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल करेंगे और इसमें निम्‍नलिखित सदस्‍य होंगे: उपाध्यक्ष, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए); अपर सचिव, आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (एमओएचयूए) भारत सरकार; मुख्य सचिव, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्‍ली सरकार; दिल्ली के पूर्वी, उत्‍तरी और दक्षिणी नगर निगमों के आयुक्त; अध्यक्ष, दिल्ली शहरी कला आयोग; प्रोफेसर, शहरी परिवहन, योजना और वास्‍तुकला विद्यालय  (एसपीए), दिल्ली शहरी नियोजक एवं निदेशक, नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स; पूर्व निदेशक, दिल्ली अग्निशमन सेवा;  और प्रधान आयुक्‍त, डीडीए सदस्‍य सचिव के रूप में। गठित की गई यह समिति 90 दिनों में अपनी...

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम-IV (एनएसीपी- IV) को 12वीं पंचवर्षीय योजना के बाद अप्रैल, 2017 से मार्च, 2020 तक तीन साल की अवधि के लिए जारी रखने को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में आज राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम-IV (एनएसीपी- IV) को 12वीं पंचवर्षीय योजना के बाद अप्रैल, 2017 से मार्च, 2020 तक तीन साल की अवधि के लिए जारी रखने को मंजूरी दी गई। इसके लिए कुल परिव्यय 6434.76 करोड़ रुपये होगा। लाभ : 99 प्रतिशत से ज्‍यादा आबादी एचआईवी मुक्‍त रहेगी। समग्र एचआईवी रोकथाम कार्यक्रम के जरिये वार्षिक तौर पर प्रमुख आबादी के 70 लाख से ज्‍यादा लोगों को कवर किया जाएगा। तीन साल की इस परियोजना में लगभग 15 करोड़ असुरक्षित आबादी (5 करोड़ गर्भवती महिलाओं सहित) की एचआईवी जांच की जाएगी। तीन साल की इस परियोजना के दौरान नाको समर्थित ब्‍लड बैंकों में 2 करोड़ 32 लाख यूनिट खून एक‍त्र किया जाएगा। तीन साल की इस परियोजना के दौरान यौन संचारित संक्रमणों के 2 करोड़ 82 लाख के मामलों की देखरेख की जाएगी। परियोजना अवधि समाप्‍त होने तक 17 लाख पीएलएचआईवी को नि:शुल्‍क एंटीरेट्रोवायरल उपचार उपलब्‍ध कराया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम-IV (एनएसीपी- IV) को 12वीं पंचवर्षीय योजना के बाद अप्रैल, 2017 से मार्च, 2020 तक तीन साल की अवधि के लिए जारी रखने को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में आज राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम-IV (एनएसीपी- IV) को 12वीं पंचवर्षीय योजना के बाद अप्रैल, 2017 से मार्च, 2020 तक तीन साल की अवधि के लिए जारी रखने को मंजूरी दी गई। इसके लिए कुल परिव्यय 6434.76 करोड़ रुपये होगा। लाभ : 99 प्रतिशत से ज्‍यादा आबादी एचआईवी मुक्‍त रहेगी। समग्र एचआईवी रोकथाम कार्यक्रम के जरिये वार्षिक तौर पर प्रमुख आबादी के 70 लाख से ज्‍यादा लोगों को कवर किया जाएगा। तीन साल की इस परियोजना में लगभग 15 करोड़ असुरक्षित आबादी (5 करोड़ गर्भवती महिलाओं सहित) की एचआईवी जांच की जाएगी। तीन साल की इस परियोजना के दौरान नाको समर्थित ब्‍लड बैंकों में 2 करोड़ 32 लाख यूनिट खून एक‍त्र किया जाएगा। तीन साल की इस परियोजना के दौरान यौन संचारित संक्रमणों के 2 करोड़ 82 लाख के मामलों की देखरेख की जाएगी। परियोजना अवधि समाप्‍त होने तक 17 लाख पीएलएचआईवी को नि:शुल्‍क एंटीरेट्रोवायरल उपचार उपलब्‍ध कराया जाएगा।

भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा तथा केन्‍द्रीय इंजीनियरिंग सेवा (सड़क) के प्रशिक्षुओं ने राष्‍ट्रपति से की भेंट

भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (आईएएएस) तथा केन्‍द्रीय इंजीनियरिंग सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्‍ट्रपति भवन में भेंट की। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायिका के प्रति कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करने में आईएएस अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। उन्‍होंने कहा कि नियंत्रक एवं महा‍लेखा परीक्षक (कैग) द्वारा विधायिका के समक्ष पेश की जाने वाली रिपोर्ट इस जवाबदेही को सुनिश्चित करने का एक अहम जरिया है। उन्‍होंने कहा कि आईएएस सेवा के अधिकारी जनता के विश्‍वास और वित्‍तीय प्रबंधन के संरक्षक हैं। राष्‍ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों को सलाह दी कि वे इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि लेखा परीक्षा शासन की नीतियों को बेहतर बनाने के लिए हो। उन्‍होंने कहा कि लेखा परीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा प्राप्‍त की गई जानकारी शासन की गुणवत्‍ता बेहतर बनाने में लेखा परीक्षण के महत्‍व को स्‍थापित करेगी। श्री कोविंद ने कहा कि केन्‍द्रीय इंजीनियरिंग सेवा (सड़क) देश के इतिहास में सड़क और राजमार्ग विकास के मौजूदा सबसे अहम चरण में बड...

राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Image
लखनऊः 14 मार्च, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की तथा प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को महादेवी वर्मा द्वारा संकलित कविता संग्रह ‘हिमालय’ व एकल पुष्प भेंट किया

सरकार ने रिटायरमेंट होम के विकास और नियमन के लिए आदर्श दिशा-निर्देश जारी किए

केन्‍द्रीय आवास व शहरी मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप एस. पुरी ने कहा कि मंत्रालय ने रिटायरमेंट होम के विकास और नियमन के लिए दिशा - निर्देश तैयार कर लिए हैं। इन दिशा-निर्देशों में भौतिक मानकों के साथ-साथ वृद्धजन अनुकूल निर्माण के बारे बताया गया है। इन आदर्श दिशा-निर्देशों में वरिष्‍ठ नागरिकों तथा अवकाश प्राप्‍त लोगों व वृद्धजनों की विशेष जरूरतों का ध्‍यान रखा गया है। वरिष्‍ठ नागरिक या कोई भी व्‍यक्ति अपने माता - पिता के लिए रिटायरमेंट होम में फ्लैट खरीद सकता है।  दिशा-निर्देशों के अनुसार- रिटायरमेंट होम राष्‍ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी), आदर्श भवन उप-नियम तथा दिव्‍यांजन व वृद्धजनों के निवास स्‍थान से संबंधित नियमों के अनुरूप होंगे। वृद्धजन-अनुकूल भवन में निम्‍न सुविधाएं होंगी – ऑडियो वीडियो सुविधा तथा पहचानसूचक और संकेतक प्रणाली से युक्‍त लिफ्ट, व्‍हीलचेयर सुविधा, सीढि़यां, बाधारहित आवागमन की सुविधा, बाथरूम में और सीढि़यों पर गैर-फिसलन वाले टाइल्‍स का उपयोग, गैस-लीक खोज प्रणाली के साथ रसोईघर, पावर बैकअप सुविधा। आदर्श भवन उप-नियम में दिए गए हरित भवन सिद्ध...

अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयला उत्पादन

Image
अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 638.46 मिलियन टन (एमटी) रहा ,  जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 591.42 एमटी कोयले का उत्‍पादन हुआ था। इस प्रकार वर्ष दर आधार पर 8.0% की वृद्धि दर्ज हुई। कोल इंडिया लिमिटेड  (सीआईएल )  का वर्ष 2018-19 के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य 610.00 एमटी   निर्धारित किया गया था। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 527.70 एमटी रहा ,   जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह उत्‍पादन 495.08 एमटी रहा था। इस प्रकार वर्ष दर वर्ष आधार पर वृद्धि दर 6.6% रही।   सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल )  का वर्ष 2018-19 के लिए कोयले का उत्पादन लक्ष्य 65.00 एमटी निर्धारित किया गया था। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का उत्पादन 57.94 एमटी रहा ,  जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह उत्‍पादन 54.64 एमटी रहा था। इस प्रकार वर्ष दर वर्ष आधार पर 6.0% की वृद्धि दर दर्ज हुई। आबद्ध खानों का कोयला  उत्पादन लक्ष्य वर्ष 2018-19 के लिए 40.00 एमटी निर्धारित किया गया था। अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान कोयले का ...

देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में 1 प्रतिशत की कमी

14  मार्च , 2019  को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के  91  प्रमुख जलाशयों में  55.923  बीसीएम (अरब घन मीटर) जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का  35  प्रतिशत है।  7  मार्च , 2019  को समाप्‍त सप्ताह में जल संग्रह  36 प्रतिशत के स्तर पर था।  14  मार्च , 2019  को समाप्त सप्ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 108  प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का  100  प्रतिशत है। इन  91  जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता  161.993  बीसीएम है ,  जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812  बीसीएम का लगभग  63  प्रतिशत है। इन  91 जलाशयों में से  37  जलाशय ऐसे हैं जो  60  मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं। क्षेत्रवार संग्रहण स्थिति : - उत्तरी क्षेत्र उत्तरी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश ,  पंजाब तथा राजस्थान आते हैं। इस क्षेत्र में  18.01  बीसी...

नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों में वैश्विक सतत विकास लक्ष्‍यों (एसडीजी) को लागू करने पर सम्‍मेलन का आयोजन किया

  आकांक्षी जिला कार्यक्रम के परिवर्तन को वैश्विक सतत विकास लक्ष्‍यों (एसडीजी) की प्राप्ति में भारत की पहल से जोड़ते हुए नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों में एसडीजी लागू करने के बारे में सम्‍मेलन का आयोजन किया। सम्‍मेलन के समापन सत्र को नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत ने संबोधित किया। अन्‍य तकनीकी सत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव सुश्री प्रीति सूदन ,  पेयजल तथा स्‍वच्‍छता मंत्रालय के सचिव श्री परमेश्‍वरन अय्यर ,  सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के प्रतिनिधि ,  राज्‍यों के अधिकारी ,  केंद्रीय प्रभारी अधिकारी तथा जिला कलेक्‍टर/मजिस्‍ट्रेट शामिल हुए।       सम्‍मेलन में प्रमुख वैश्विक सतत विकास लक्ष्‍यों  ( एसडीजी )  तथा उन लक्ष्‍यों को हासिल करने में सहायक श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों पर चर्चा की गई। सम्‍मेलन में स्‍वास्‍थ्‍य ,  शिक्षा तथा जल संसाधन के महत्‍वपूर्ण विषयों पर एसडीजी भारत सूचकांक पर अच्‍छा काम करने वाले राज्‍यों के प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन दिया। श्री अमिताभ कांत ने चैप्यिनस ऑफ चेंज डैशबोर...

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने वेस्‍ट नील वायरस को नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य उपायों की समीक्षा की

मीडिया के एक वर्ग में यह खबर आई है कि केरल के मालापुरम के एक सात वर्ष का बच्‍चा वेस्‍ट नील वायरस  ( डब्‍ल्‍यूएनवी )  से पीडि़त है। वेस्‍ट नील वायरस मच्‍छर जनित बीमारी है और यह बीमारी अधिकतर द्विपीय संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में पाई जाती है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री स्थि‍ति पर नजर रखे हुए हैं। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव सुश्री प्रीति सूदन के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्‍होंने इस बीमारी की रोकथाम और प्रबंधन में केरल को सभी तरह का समर्थन देने का निर्देश दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव ने केरल के अपर मुख्‍य सचिव श्री राजीव सदानंदन के साथ स्थिति‍ की समीक्षा की। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय बीमारी नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) से  एक बहुविषयी केंद्रीय दल रवाना किया है। इस दल में आर.एच.ओ.त्रिवेन्‍द्रम ,  डॉ. रुचि जैन ,  एनसीडीसी के सहायक निदेशक डॉ. सुनित कौर , एनसीडीसी कालीकट के एन्टोमोलॉजिस्‍ट डॉ. ई.राजेन्‍द्रन तथा एनसीडीसी के ईआईएस अधिकारी डॉ. विनय बसु शामिल हैं। केंद्रीय दल बीमारी प्रबंधन में राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ...

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने वेस्‍ट नील वायरस को नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य उपायों की समीक्षा की

मीडिया के एक वर्ग में यह खबर आई है कि केरल के मालापुरम के एक सात वर्ष का बच्‍चा वेस्‍ट नील वायरस  ( डब्‍ल्‍यूएनवी )  से पीडि़त है। वेस्‍ट नील वायरस मच्‍छर जनित बीमारी है और यह बीमारी अधिकतर द्विपीय संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में पाई जाती है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री स्थि‍ति पर नजर रखे हुए हैं। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव सुश्री प्रीति सूदन के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्‍होंने इस बीमारी की रोकथाम और प्रबंधन में केरल को सभी तरह का समर्थन देने का निर्देश दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव ने केरल के अपर मुख्‍य सचिव श्री राजीव सदानंदन के साथ स्थिति‍ की समीक्षा की। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय बीमारी नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) से  एक बहुविषयी केंद्रीय दल रवाना किया है। इस दल में आर.एच.ओ.त्रिवेन्‍द्रम ,  डॉ. रुचि जैन ,  एनसीडीसी के सहायक निदेशक डॉ. सुनित कौर , एनसीडीसी कालीकट के एन्टोमोलॉजिस्‍ट डॉ. ई.राजेन्‍द्रन तथा एनसीडीसी के ईआईएस अधिकारी डॉ. विनय बसु शामिल हैं। केंद्रीय दल बीमारी प्रबंधन में राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ...

भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम की पहली कार्यशाला आयोजित

नीति आयोग और संयुक्‍त राज्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम (आईईएमएफ) की पहली कार्यशाला आयोजित की। यह फोरम भारत के ऊर्जा भविष्‍य के संबंध में विचारों के आदान-प्रदान , परिदृश्‍य परिचर्चा व योजना निर्माण के लिए एक मंच उपलब्‍ध करता है। पैसिफिक नॉर्थ वेस्‍ट नेशनल लैबोरेटरी (पीएनएनएल) के सहयोग से इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्‍यक्षता नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ. राजीव कुमार तथा यूएसएआईडी इंडिया के मिशन डायरेक्‍टर श्री मार्क ए व्‍हाइट ने संयुक्‍त रूप से की।  आईईएमएफ , विशेषज्ञों व नीति निर्माताओं को ऊर्जा तथा पर्यावरण के मुद्दों पर विचार करने का एक मंच है। फोरम का लक्ष्‍य भारत सरकार तथा नीति निर्माताओं व विशेषज्ञों के बीच आपसी सहयोग और समन्‍वय को बेहतर बनाना है। फोरम ने भारतीय संस्‍थानों के क्षमता निर्माण और शोध के लिए भविष्‍य के क्षेत्र की पहचान करने का भी लक्ष्‍य निर्धारित किया है। कार्यशाला में आठ विशेषज्ञ-सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में भारत-केन्द्रित ऊर्जा प्रारूपण पर चर्चा हुई। सत्र में ...

मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेट मिसाइल के लिए दोहरी सफलता

सेना को बड़े रूप में प्रोत्‍साहित करते हुए रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज राजस्‍थान के रेगिस्‍तान रेंज में दूसरी बार देश में विकसित कम वजन का फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का सफल प‍रीक्षण किया। एमपीएटीजीएम में एकीकृत वैमानिकी व्‍यवस्‍था के साथ अत्‍याधुनिक इमेजिंग इंफ्रारेड रडार (आईआईआर) साधक है। पहला परीक्षण 13 मार्च , 2019  को किया गया था। दोनों मिशनों में मिसाइलों ने विभिन्‍न रेंजों पर निर्धारित लक्ष्‍यों पर निशाना साधा। मिशन के सारे उद्देश्‍य पूरे कर लिए गए हैं।