रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, वीएसएम ने फ्लैग ऑफिसर - सी ट्रेनिंग (एफओएसटी) के रूप में पदभार ग्रहण किया
रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने 18 मार्च , 2019 को कोच्चि में फ्लैग ऑफिसर - सी ट्रेनिंग (एफओएसटी ) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन संचार और इलैक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ माने जाते है। उन्होंने 01 जुलाई , 1987 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था। उन्होंने पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी , खड़गवासला ; ब्रिटेन के ज्वाइंट सर्विसेज एंड स्टॉफ कॉलेज , श्रीवेनहम ; मुम्बई के करंजा स्थित कॉलेज ऑफ नैवल वार फेयर तथा अमरीका के रोड़ आईलैंड स्थित यूनाइटेड स्टेट्स नैवल वार कॉलेज , न्यू पोर्ट से अध्ययन व प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उन्होंने भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के पांच जहाजों का नेतृत्व किया था। इसमें मिसाइल जहाज आईएनएस विद्युत , आईएनएस विनाश , आईएनएस कुलिश , आईएनएस मैसूर और एयर क्राफ्ट कैरियर , आईएनएस विक्रमादित्य शामिल हैं। एफओएसटी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले रियर एडमिरल दक्षिणी नौसेना कमान के मुख्यालय में चीफ स्टॉफ ऑफिसर (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यर...