
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व के अनुपालन में थाना प्रभारी श्री रणधीर मिश्रा पूरे तन्मयता से लगे हुए है । कोरोना वायरस से गाँव को संरक्षित रखने के लिए शासन के मनसा के अनुसार गाँव गाँव में वाहर से आने वाले लोगों के ठहराव के व्यवस्था को प्रधान के साथ मिलकर कराने पर पूरा जोर लगाये हुए है । इसी क्रम में क्षेत्रीय हल का सिपाही श्री नरेन्द्र यादव अपने हमराही साथी के साथ क्षेत्र के ग्राम खुखुड़ी में पहुंच कर बम्बई से आये हुए ग्यारह व्यक्ति को प्राथमिक विद्यालय पर प्रधान के साथ मिलकर उनके रहने का बन्दोबस्त कराया जिसमे एक महिला भी है । कोरोना वायरस से गांव को संक्रमित होने से वचाने के लिए लोगो को समझाते हुये अपील की है कि चौदह दिन तक आप सब उचित दूरी बनाये रखें । ग्राम बासियों को समझाया गया है कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनके करीब न आये बातचीत करते समय एक मीटर की दूरी बनाये रखना बहुत जरूरी है । इनके दैनिक प्रयोग मे आने वाले किसी भी वस्तु को हाथ न लगायें । चौदह दिनो तक इनसे दूरी रखना अत्यन्त आवश्यक है । आपदा के इस समय मे त्रिलोक पुर पुलिस के कार्य विशेष सराहनीय है ।
"प्रमोद भट्ट अपवा व्यूरो चीफ,
Comments