जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री दीपक मीणा के स्पष्ट निर्देश 12 मार्च के बाद विदेश से आने वाले लोग 24 घण्टे के अन्दर अपनी सूचना कोविड- 19 कन्ट्रोल रुम को करें
जिले को सुरक्षित रखने के लिए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है I । जिसके अनुपालन के लिये जिले के सभी अधिकारी वर्ग को सूचित किया गया है कि 12 मार्च के बाद जिले के अन्दर आने वाले हर विदेश से आने वाले व्यक्ति को अपनी आने की सूचना अपने पता सहित को विड -19 कन्ट्रोल रूम द्वारा जारी नम्बर-05544720222 , मोबाइल नम्बर -9044170819 ,. पर तुरन्त दें । सत्यता छुपाने व वाद में कोरोना प्वाजिटिव पाये जाने पर उस व्यक्ति खिलाफ शख्त विधिक कार्यवाही किया जाएगा । जिलाधिकारी महोदय का यह आदेश जिला को सुरक्षित रखने तथा कोरोना वायरस से फैलने वाले बीमारी के रोकथाम के जारी किया गया है ।
Comments