पुलिस कार्यवाही में लूट की घटना का अनावरण, 05 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 26.03.2020 को थाना बिलरियागंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम पटबध पावर हाऊस के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस कार्यवाही में 05 अभियुक्त 1.आशीष, 2.आनन्द, 3.लक्ष्मण, 4.रामेश्वर उर्फ टैगू, 5.बृजेश उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 03 लाख 10 हजार रू0 नकद, 02 तमंचें 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें, 04 मोबाइल फोन बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.03.2020 को वादी ने थाना बिलरियागंज पर लिखित सूचना दी कि वह सदगुरू पेट्रोल पम्प से अपने जनसेवा केन्द्र के लिए रूपये लेकर जा रहा था कि तेनुआ सरहदा रोड पर 03 अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बैग छीन लिया। इस सूचना पर थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 39/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद नकदी आदि उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित होना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना बिलरियागंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आशीष निवासी ग्राम खरगपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
2. आनन्द निवासी कुर्थीपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़।
Comments