पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 19.03.2020 को थाना किदवई नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बाबा चैराहा पर संजयवन की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी मेराज उर्फ भइया सहित अन्य अभियुक्त शिवा उर्फ संतोष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से माल बरामदगी की कार्यवाही के दौरान परगदिया तिराहे के पास अभियुक्त मेराज द्वारा अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी मेराज उर्फ भइया घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस, 8 हजार 500 रू0 नकद, 01 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ। 
गिरफ्तार अभियुक्त मेराज उर्फ भइया के विरूद्ध जनपद कानपुर नगर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट  आदि के 15 अभियोग पंजीकृत हैं। 
इस सम्बन्ध में थाना किदवई नगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मेराज उर्फ भइया निवासी आवास विकास मछरिया थाना नौबस्ता थाना कानपुर  नगर। 
2. शिवा उर्फ संतोष निवासी बगाही भट्टा थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर। 
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस
2. 8 हजार 500 रू0 नकद
3. 01 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय